Madhya Pradesh Hindi News: ग्वालियर स्थित मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के होटल से बड़ी चोरी का मामला सामने आया है. यह चोरी किसी और की नहीं बल्कि एक पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया के दामाद के साथ की गई, जिनका चोरों ने 16 लाख रुपये की कीमत का सोना का हार गायब कर लिया. घटना सामने आने के बाद पुलिस, प्रशासन और होटल प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है.
मुरैना जिले के दिमनी क्षेत्र से पूर्व विधायक गिर्राज डंडोतिया की बेटी की विगत दिवस ग्वालियर में शादी थी. उनके दामाद शिवम पलिया गांधी रोड स्थित मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के होटल तानसेन रेजिड़ेंसी में ठहरे थे. वे रूम नंबर-211 में रुके थे. वहां से उनका लगभग 15 लाख कीमत का सोने का हार चोरी हो गया.
बंद मिले कई सीसीटीवी
इसका पता चलते ही उन्होंने होटल प्रबंधन और पुलिस को सूचना दी तो हड़कंप मच गया. इस मामले में होटल प्रबंधन की बड़ी चूक भी सामने आई, क्योंकि होटल के आधे से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे बंद मिले. पढ़ाव पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है, लेकिन चुप्पी साध रखी है.
कौन हैं गिर्राज डंडोतिया
मुरैना निवासी गिर्राज डंडोतिया जब सिंधिया कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए तब वे मुरैना जिले के दिमनी क्षेत्र से कांग्रेस विधायक थे. भाजपा में शामिल होते ही सिंधिया ने उन्हें मंत्री बनवा दिया था, लेकिन भाजपा के टिकट पर लड़े उप चुनाव में वे जीत नहीं सके और मुख्य चुनाव में उनकी जगह नरेन्द्र तोमर को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया.
ये भी पढ़ें- 'CM का दिमाग तो म्यूजियम में रखने लायक', मोहन सरकार के 2 साल होने पर बोले जीतू पटवारी