विज्ञापन

दीपक टंडन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, DSP कल्पना वर्मा पर लगाए थे प्यार, धोखा व ब्लैकमेलिंग के आरोप

DSP Kalpana Verma vs Deepak Tandon:  रायपुर के कारोबारी दीपक टंडन, जिन्होंने DSP कल्पना वर्मा पर प्यार, धोखा और ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए थे, उनके खिलाफ 28 लाख रुपये की ठगी के पुराने केस में गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है. वे कोर्ट में पेश नहीं हुए थे. DSP कल्पना वर्मा वाले मामले में अब भी जांच चल रही है, जबकि वर्मा ने सभी आरोपों को फर्जी और बेबुनियाद बताया है. 

दीपक टंडन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, DSP कल्पना वर्मा पर लगाए थे प्यार, धोखा व ब्लैकमेलिंग के आरोप

Deepak Tandon vs DSP Kalpana Verma: छत्तीसगढ़ की डीएसपी कल्पना वर्मा पर प्यार, धोखा और ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप लगाने वाले रायपुर के होटल कारोबारी दीपक टंडन उर्फ अंबेडकर टंडन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट हुआ है. वह कोर्ट में पेश नहीं हुए थे, जिसके बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कटघोरा ने दीपक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. अब पुलिस दीपक टंडन की तलाश कर रही है.

दरअसल, रायपुर के कारोबारी दीपक टंडन के खिलाफ अरेस्ट वारंट DSP कल्पना वर्मा केस में नहीं, बल्कि एक दूसरे मामले में है. इस मामले में महेंद्र सिंह नामक शख्स ने दीपक टंडन पर करीब 28 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया था. कोरबा का यह मामला साल 2020 का है. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस आरोपी दीपक टंडन की तलाश कर रही है.

दीपक टंडन व डीएसपी कल्पना वर्मा केस क्या है?

छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी दीपक टंडन ने अक्टूबर महीने में खम्हारडीह थाना में शिकायत देकर दंतेवाड़ा में पोस्टेड डीएसपी कल्पना वर्मा पर कई गंभीर आरोप लगाए. टंडन ने दावा किया कि डीएसपी ने उन्हें लव ट्रैप में फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर उनसे करोड़ों रुपए, महंगी गाड़ी और कीमती गहने ले लिए. हालांकि DSP कल्पना वर्मा ने टंडन के आरोपों को बेबुनियाद व वायरल चैट को फेक बताया है. 

Read Also: DSP कल्‍पना वर्मा ने वायरल CCTV पर तोड़ी चुप्पी, दीपक टंडन के होटल क्यों गई थीं? बताई पूरी सच्चाई

कारोबारी दीपक टंडन के आरोपों के बाद NDTV MP CG टीम ने डीएसपी कल्पना वर्मा से बातचीत की थी, जिसमें उन्होंने कहा कि टंडन के खिलाफ उनके परिवार का लेन-देन का विवाद चल रहा है. उन्होंने फर्जी चैट वायरल करवाई है, जिन पर टंडन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. कार लेने के बारे में डीएसपी वर्मा ने कहा क‍ि कार उन्‍होंने दीपक टंडन की पत्‍नी बरखा से खरीदी थी, ज‍िसके सारे कानूनी दस्‍तावेज उनके पास हैं.

दीपक टंडन के होटल में जाने के वायरल सीसीटीवी फुटेज पर डीएसपी ने क‍हा क‍ि उनके पिता हेमंत वर्मा के दीपक टंडन पर करीब 42 लाख रुपए से ज्यादा का बकाया है. वही बकाया पैसे लेने के लिए वे टंडन के होटल में गई थीं और टंडन ने उनके पिता को तीन चेक दिए थे, जो बाउंस हो गए.  

यह भी पढ़ें- DSP कल्पना वर्मा ने NDTV पर खोल दी पूरी सच्चाई, क्या सच में 2 करोड़ कैश और कार दी गई?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close