
Niyad Nellanar Yojana: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दक्षिणतम छोर सुकमा (Sukma) जिले के अति-माओवाद प्रभावित और दुर्गम क्षेत्र (Naxal Affected areas) पूवर्ती में विकास की एक नई किरण पहुंची है. आजादी के 78 साल बाद पहली बार इस गांव के लोगों ने दूरदर्शन पर देश-दुनिया की खबरें, धारावाहिक और स्थानीय फिल्में देखी. नियद नेल्लानार (Niyad Nellanar Viilage) गांव पूवर्ती के बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी दूरदर्शन के कार्यक्रमों को देखने के लिए घंटों टीवी सेट के पास बैठे रहे. इस पहल ने यह साबित किया है कि विकास की तेजी से माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव हो रहा है. जिससे पूवर्ती, सिलगेर, टेकलगुड़ियम जैसे सुदूर गांवों में इस तरह की योजनाएं विकास और शांति का नया अध्याय लिख रही हैं.
अब बस्तर में सुरक्षा के साथ विकास की बयार बह रही है और हर क्षेत्र में सुशासन की रौशनी फैल रही है।#जनादेश_परब pic.twitter.com/Rcbw3q8x1f
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 13, 2024
खुशी से झूम उठे चेहरे
इस ऐतिहासिक अवसर पर गांव के बच्चों ने ज्ञानवर्धक कार्यक्रम और कार्टून देखकर न केवल खुशी का अनुभव किया, बल्कि उनके चेहरे पर सीखने और उत्सुकता की झलक भी साफ देखी गई. यह पहल ग्रामीण विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है.

Niyad Nellanar Yojana: गांव में दूरदर्शन का आनंद लेते बच्चे
माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देने और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुदूर गांवों तक पहुंचाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नियद नेल्लानार योजना का संचालन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर इस योजना का मुख्य उद्देश्य गांवों तक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाना है.
बस्तर संभाग में खुशहाली की नई कहानी लिख रही नियद नेल्लानार योजना...
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 18, 2024
हमारी सरकार यहां के सुदूर क्षेत्रों तक स्कूल, अस्पताल, बिजली, पक्की सड़क, स्वच्छ जल जैसी अनेकों मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने निरंतर प्रयासरत है। इस पहल से यहां जनजीवन सुगम हो रहा है और बस्तर विकास के पथ पर आगे बढ़… pic.twitter.com/eOoNRRPyhT
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) विभाग ने पूवर्ती गांव में सौर ऊर्जा से संचालित उपकरण का वितरण किया. परिवार को सोलर लाइट और सोलर पंखा वितरण किया गया. इसके साथ ही दूरदर्शन के सेट पूवर्ती, टेकलगुडियम और सिलगेर में क्रमशः दो-दो सेट स्थापित किए गए हैं. इस कदम से गांव में बिजली की कमी की समस्या दूर हो गई है और ग्रामीणों को अंधेरे से मुक्ति मिली है.
गांव के युवा नुप्पो हड़मा, तुमालपारा पूवर्ती ने कहा, "अब बच्चों को पढ़ाई करने में आसानी होगी, क्योंकि सोलर लाइट की मदद से रात को भी आसानी से पढ़ सकेंगे. दूरदर्शन पर आने वाले ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों से बच्चों को नई जानकारी मिलेगी."
कलेक्टर ने ये कहा
कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने कहा कि पूवर्ती जैसे दूरस्थ और माओवाद प्रभावित गांवों तक सौर ऊर्जा से संचालित उपकरण पहुंचाना विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है. यह ग्रामीणों की जरूरतें पूरी कर रहा है, साथ ही पर्यावरण संरक्षण और स्थायी ऊर्जा के उपयोग को भी बढ़ावा दे रहा है. हमारी कोशिश है कि इन क्षेत्रों के हर गांव में विकास के नए आयाम जोड़े जाएं, जिससे लोग मुख्यधारा में शामिल हो सकें.
विष्णु के सुशासन से नक्सल प्रभावित गांवों का होगा सर्वांगीण विकास
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 13, 2024
सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने और गांवों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने "नियद नेल्लानार योजना" की शुरुआत #संवर_रहा_छत्तीसगढ़#VishnuKaSushasan pic.twitter.com/V6P6KLTa2n
सुकमा जिले में जनजातीय वर्गों की बहुलता है, जो वन संरक्षण और पर्यावरण की रक्षा के प्रति सदैव तत्पर रहते हैं. सौर ऊर्जा पर आधारित उपकरणों के वितरण से न केवल ग्रामीण बिजली पर निर्भरता से मुक्त हो रहे हैं, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण को भी प्रोत्साहन दे रहा है. अक्षय ऊर्जा के उपयोग से प्रदूषण में कमी आएगी और यह सतत विकास का एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करेगा.
यह भी पढ़ें : विष्णु देव साय सरकार के 6 महीने पूरे, किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए हुए ये काम, देखिए रिपोर्ट कार्ड
यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: 2022 के फर्जीवाड़े मामले में ब्लॉक समन्वयक अधिकारी गिरफ्तार, जानिए कैसे हुआ एक्शन
यह भी पढ़ें : FIITJEE भोपाल में पैरेंट्स का हल्ला बोल, कलेक्टर ने दिलाया भरोसा, जानिए क्या है मामला
यह भी पढ़ें : MP Tourism : गोवा व अंडमान के आइलैंड से कम नहीं MPT सरसी आइलैंड रिसॉर्ट- CM मोहन यादव