छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय सरकार के 6 महीने पूरे हो चुके हैं. बीते 6 महीने में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सुशासन की राह पर चलते हुए छत्तीसगढ़ में कई अहम निर्णय व घोषणाएं की गई हैं. 6 महीने के कामकाज पर नजर डाले तो विष्णु देव साय सरकार ने किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए ऐतिहासिक फैसले लिए हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए वर्ष 2047 तक विकसित-छत्तीसगढ़ का निर्माण के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए विजन डाक्यूमेंट तैयार करने का काम भी शुरू कर दिया गया है. विष्णु देव साय जी के सुशासन के 6 माह पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश की मातृशक्ति के स्वाभिमान की रक्षा के साथ उन्हें स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने वाली महत्वाकांक्षी योजना "महतारी वंदन योजना" का प्रशस्ति गान करता हुआ एक वीडियो जारी किया है.
महतारी वंदन योजना का नया गाना / Mahtari Vandan Yojana
प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के सुशासन के 6 माह पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश की मातृशक्ति के स्वाभिमान की रक्षा के साथ उन्हें स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने वाली महत्वाकांक्षी योजना "महतारी वंदन योजना" का प्रशस्ति गान करता हुआ एक वीडियो जारी किया है।… pic.twitter.com/uhn6VBF8kM
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 13, 2024
विधानसभ चुनाव के दौरान दी गई थीं गारंटी
विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के लोगों को गारंटी दी थी कि छत्तीसगढ़ में लोगों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि के लिए सुशासन की स्थापना की जाएगी. इसे पर काम करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने एक अलग सुशासन और अभिसरण विभाग का गठन किया है. यह विभाग कल्याणकारी नीतियों के सफल क्रियान्वयन, उपलब्ध संसाधनों के सर्वोत्तम उपयोग और जन समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए काम कर रहा है. सभी विभागों को सुशासन के लिए अधिक से अधिक आईटी का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए हैं. राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की निगरानी और समीक्षा के लिए पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर 2023, सुशासन दिवस पर अटल मॉनिटरिंग पोर्टल का शुभारंभ किया गया है.
अन्नदाताओं से है छत्तीसगढ़ का हित
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) June 13, 2024
जिनकी तरक्की के लिए हमारी सरकार है समर्पित#संवर_रहा_छत्तीसगढ़#VishnuKaSushasan pic.twitter.com/hnDVtLwthY
महिलाओं को रोजगार और बच्चों को सुपोषित आहार
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) June 13, 2024
सबका पूरा ख्याल कर रही है हमारी सरकार#संवर_रहा_छत्तीसगढ़#VishnuKaSushasan pic.twitter.com/jOMTNhltXI
महतारी वंदन योजना, कृषक उन्नति योजना, रामलला दर्शन योजना, उद्यम क्रांति योजना जैसी कई अभिनव योजनाओं की शुरूआत हुई है. लोकतंत्र सेनानियों (मीसा बंदियों) की सम्मान निधि फिर से शुरू कर दी गई है.
माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव जी के सुशासन और संकल्प से छत्तीसगढ़ समृद्धि और सर्वांगीण विकास की ओर अपना मार्ग प्रशस्त कर रहा है, उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में पाकर छत्तीसगढ़ की जनता धन्य है। #संवर_रहा_छत्तीसगढ़#VishnuKaSushasan pic.twitter.com/uGrJbBngdf
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 13, 2024
13 जून से बैठकों का दौर शुरु
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 13 जून से सभी विभागों में प्रशासनिक कसावट लाने के लिए समीक्षा बैठक लेने का सिलसिला शुरू कर रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि जन कल्याणकारी कार्यक्रम का क्रियान्वयन, पारदर्शिता और जवाबदेही को सर्वोच्च प्राथमिकता रखें. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा है कि आम नागरिकों की दिक्कतें दूर करने के लिए संवेदनशील होकर कार्य करें. लोकसभा निर्वाचन के बाद अब शासन की योजनाओं को आम नागरिकों तक पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार लगातार तेजी से काम कर रही है. दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर योजना जैसी अनेक योजनाओं के क्रियान्वयन पर तैयारी शुरू कर दी गई है. राजस्व प्रशासन को भी मजबूत किया जा रहा है. भूमि संबंधी विवादों और दिक्कतों को दूर करने के लिए भू-नक्शों की जियो रिफरेसिंग पर भी रणनीति तैयार कर ली गई है.
"नियद नेल्लानार योजना" से बस्तर के नक्सल प्रभावित गांवों को मिल रही है सुविधाएं अपार। ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं के साथ अधोसंरचना विकास का मिल रहा है लाभ।#संवर_रहा_छत्तीसगढ़#VishnuKaSushasan pic.twitter.com/jLJsRa3XxM
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) June 13, 2024
ये रहा रिपोर्ट कार्ड
18 लाख आवास स्वीकृत :
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अपनी कैबिनेट की प्रथम बैठक में ही 18 लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करके लोगों के पक्के मकान का सपना पूरा करने की पहल की।#संवर_रहा_छत्तीसगढ़#VishnuKaSushasan pic.twitter.com/5aE5vPjzgs
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 13, 2024
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सरकार बनने के दूसरे ही दिन कैबिनेट की बैठक आयोजित कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के अनुरूप 18 लाख 12 हजार 743 जरूरतमंद परिवारों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने स्वीकृति दे दी. इसके लिए 12 हजार 168 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है.
13 लाख किसानों को धान का बोनस:
पीएम मोदी ने प्रदेश के किसानों को गारंटी दी थी कि सरकार बनने पर राज्य के किसानों को 2 साल का बकाया धान बोनस देंगे. पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस, सुशासन दिवस पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 13 लाख किसानों के बैंक खातों में 3716 करोड़ रुपए का बकाया धान बोनस अंतरित कर इस गारंटी को भी पूरा किया है.
सुशासन के छः माह में 2 साल का बकाया बोनस, 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी, 3100रु. प्रति क्विंटल धान खरीदी कर किसानों को उनकी आय का सही दाम दिये#संवर_रहा_छत्तीसगढ़#VishnuKaSushasan pic.twitter.com/sgIVZnX8bs
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 13, 2024
3100 रुपए में धान की खरीदी :
साय सरकार ने 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से और 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान खरीदने की गारंटी को पूरा करते हुए 32 हजार करोड़ रुपए के समर्थन मूल्य की राशि का तत्काल भुगतान किसानों को किया और फिर 12 जनवरी को 24 लाख 75 हजार किसानों को कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत अंतर की राशि 13 हजार 320 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की है. इस साल खरीफ सीजन में राज्य में 145 लाख मीटिरक टन धान की रिकॉर्ड खरीदी हुई है.
70 लाख महिलाओं का वंदन :
महतारी वंदन योजना के अंतर्गत महिलाओं के बैंक खातों में राशि अंतरण का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की वर्चुअल उपस्थिति में 10 मार्च 2024 को हुआ. इस योजना के अंतर्गत राज्य की पात्र महिलाओं को प्रति माह एक-एक हजार रुपए की सहायता राशि दी जा रही है. योजना का लाभ 70 लाख से अधिक महिलाओं को मिल रहा है. अब तक इस योजना की चार माह की राशि जारी की जा चुकी है. पिछली सरकार ने महिला स्व सहायता समूहों से रेडी टू ईट का काम छीन लिया था. छत्तीसगढ़ सरकार ने अब फिर से उन्हें यह काम सौंप दिया है.
श्री रामलला दर्शन योजना :
छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को अयोध्या में विराजमान श्री रामलला के दर्शन हेतु निःशुल्क आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य में श्री रामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना संचालित की जा रही है. शासकीय व्यय में अब तक हजारों दर्शनार्थी श्री रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या भेजे जा चुके हैं.
तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए 4000रु से बढ़ाकर 5500 रु प्रति मानक बोरा मूल्य देकर तेंदूपत्ता के हरा सोना नाम को चरितार्थ किए। #संवर_रहा_छत्तीसगढ़#VishnuKaSushasan pic.twitter.com/Isy6KWNKeZ
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 13, 2024
तेन्दूपत्ता संग्रहण दर अब 5500 रुपए :
राज्य में तेंदूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक दर 4000 रुपए प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर अब 5500 रुपए प्रति मानक बोरा कर दी गई है. चालू तेंदूपत्ता सीजन से ही 12 लाख 50 हजार तेंदूपत्ता संग्राहकों को योजना का लाभ मिल रहा है. संग्राहकों के लिए राज्य सरकार द्वारा चरण पादुका योजना भी शुरू की जाएगी, साथ ही उन्हें बोनस का लाभ भी दिया जाएगा.
भर्ती में युवाओं को पांच वर्ष की छूट :
युवाओं की बेहतरी के लिए राज्य सरकार ने अहम निर्णय लेते हुए पुलिस विभाग सहित विभिन्न शासकीय भर्तियों में युवाओं को निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट का निर्णय लिया है. अभ्यर्थियों को 31 दिसंबर 2028 तक आयु सीमा में 05 वर्ष छूट का लाभ मिलेगा.
यूपीएससी की तर्ज पर होगी पीएससी :
यूपीएससी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ पीएससी परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए यूपीएससी के पूर्व चेयरमैन प्रदीप कुमार जोशी की अध्यक्षता में आयोग का गठन कर दिया गया है. पीएससी की घोटाले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है.
पांच शक्तिपीठों का होगा विकास :
राज्य की 5 शक्तिपीठों के विकास के लिए बजट में 5 करोड़ रुपए का प्रावधान कर दिया गया है. शक्तिपीठों के विकास के लिए चारधाम की तर्ज पर 1000 किलोमीटर की परियोजना शुरू की जाएगी. ग्रामीण घरों को नल से जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जल जीवन मिशन के अंतर्गत 4500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
युवाओं के लिए उद्यम क्रांति योजना :
राज्य में युवा स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए उद्यम क्रांति योजना शुरू करते हुए बजट प्रावधान भी कर दिया है. इस योजना के तहत युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी पर ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गई है.
अधोसंरचना और कनेक्टीविटी पर जोर :
राज्य में सड़क, रेल और हवाई यातायात की सुविधाओं के विस्तार का काम भी शुरू हो चुका है. बिलासपुर और जगदलपुर से नयी उड़ानें शुरू हो चुकी हैं. जशपुर और बलरामपुर हवाई पट्टी के विस्तार के लिए बजट में प्रावधान कर दिया गया है. अंबिकापुर और जगदलपुर हवाई अड्डों में भी सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है.
विष्णु के सुशासन में गरीब परिवार को मिल रहा है खाद्यान्न सुरक्षा का अधिकार ।#संवर_रहा_छत्तीसगढ़#VishnuKaSushasan pic.twitter.com/LyQfk01aYt
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 13, 2024
गरीबों के लिए मुफ्त राशन :
छत्तीसगढ़ सरकार ने 68 लाख गरीब परिवारों को 05 साल तक मुफ्त राशन देने का निर्णय लिया है. इसके लिए बजट में 34 सौ करोड़ रुपए का प्रावधान है. दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इसके लिए भी बजट में 500 करोड़ रुपए का प्रावधान कर दिया गया है.
राजिम कुम्भ कल्प की पुनः शुरूआत :
राज्य की संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए राजिम मेले का आयोजन पुनः उसके व्यापक स्वरूप में राजिम कुंभ कल्प के रूप में शुरू कर दिया गया है. बस्तर में प्राचीन काल से चले आ रहे अनेक ऐतिहासिक मेलों को भी शासकीय संरक्षण और सहायता दी जा रही है.
रायपुर में आईटी हब बनाने का काम शुरू :
रायपुर को आईटी हब बनाने का काम शुरू हो गया है. हाल ही में 2 आईटी कंपनियों के साथ एमओयू हुआ है, उन्हें फर्नीस्ड बिल्डअप एरिया भी उपलब्ध करा दिया गया है. छत्तीसगढ़ सरकार नवा रायपुर को बेंगलुरू की तर्ज पर आईटी हब के रूप में विकसित करने की दिशा में कार्य कर रही है.
शहीद वीर नारायण सिंह स्वास्थ्य योजना :
राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के साथ ही शहीद वीरनारायण सिंह स्वास्थ्य योजना शुरू करने का निर्णय लिया गया है। राज्य के दो बड़े मेडिकल कॉलेज अस्पतालों, मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायपुर और छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस बिलासपुर (सिम्स) में भवन के विस्तार और सुविधाओं के विकास का काम शुरू कर दिया गया है.
IIT की तर्ज पर प्रौद्योगिकी संस्थान :
राज्य में उच्च शिक्षा विभाग राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने का निर्णय लिया है. आईआईटी की तर्ज पर राज्य के जशपुर, बस्तर, कबीरधाम, रायपुर और रायगढ़ में प्रौद्योगिकी संस्थानों का निर्माण किया जाएगा. राज्य में छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा मिशन की स्थापना की जाएगी.
राज्य-राजधानी क्षेत्र का विकास (SCR) :
ऱाष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र विकास योजना की तर्ज पर राज्य राजधानी क्षेत्र (एससीआर) के विकास के लिए विस्तृत योजना बनाने का प्रावधान किया गया है. इससे राज्य में शहरी विकास को बढ़ावा मिलेगा.
इंडस्ट्रियल कॉरिडोर :
राष्ट्रीय राजमार्गों के आसपास औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कोरबा-बिलासपुर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का निर्माण करने का निर्णय लिया गया है. इन्वेस्ट इंडिया की तर्ज पर इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ आयोजित करने के लिए बजट में पांच करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. खनिजों के परिवहन में पारदर्शिता के लिए खनिज परिवहन हेतु ऑनलाइन ई-ट्रांजिट पास जारी करने की व्यवस्था पुनः प्रारंभ की गई है. इससे राज्य को मिलने वाले राजस्व में वृद्धि होगी.
आर्थिक सलाहकार परिषद :
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य में आर्थिक विकास की गति को बढ़ाने के लिए विशेषज्ञ संस्थाओं से परामर्श करने तथा देश और दुनिया में चल रहे बेस्ट प्रैक्टिस को राज्य की परिस्थिति के अनुरूप लागू करने के लिए छत्तीसगढ़ आर्थिक सलाहकार परिषद का गठन करने का निर्णय लिया गया है.
यह भी पढ़ें : Election Results 2024: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में नए CM मोहन-विष्णु पहली परीक्षा में पास, देखिए रिपोर्ट कार्ड
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ बजट: CM विष्णुदेव ने दिशा-दशा संवारने वाला, तो डिप्टी CM ने मोदी के गांरटी को पूरा करने वाला बताया
यह भी पढ़ें : एक्शन मोड में विष्णु देव सरकार, विकास योजनाओं को मिलेगी रफ्तार, करेंगे ताबड़तोड़ समीक्षा बैठक