विज्ञापन

14 गांवों के 4000 परिवार बनेंगे करोड़पति, रायगढ़ में Mahagenco कोयला खदान परियोजना से आएगा बदलाव

महाराष्ट्र राज्य बिजली उत्पादन कंपनी लिमिटेड (महाजेनको) की गारे पल्मा सेक्टर-2 कोयला खदान परियोजना रायगढ़ जिले की तमनार तहसील में एक बड़ी योजना है, जिससे 14 गांवों के लगभग 4000 परिवारों के करोड़पति बनने की राह आसान हो गई है.

14 गांवों के 4000 परिवार बनेंगे करोड़पति, रायगढ़ में Mahagenco कोयला खदान परियोजना से आएगा बदलाव

Maharashtra State Power Generation Company Limited: रायगढ़ जिले की तमनार तहसील के सामाजिक और आर्थिक परिदृश्य को बदलने वाली एक बड़ी योजना से 14 गांवों के लगभग 4000 परिवारों के करोड़पति बनने की राह आसान हो गई है. इसका श्रेय महाराष्ट्र राज्य पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (महाजेनको) के महत्वाकांक्षी गारे पल्मा सेक्टर-2 कोयला खदान (Coal Mine) परियोजना को जाता है. इन गांवों में थिली रामपुर, कुंजेमुरा, गारे, सरैटोला, मुरोगांव, रादोपाली, पाटा, चितवाही, ढोलनारा, झिंकाबहाल, डोलेसरा, भालुमुरा, सरसमल और लाइब्रा के नाम शामिल हैं.

इस परियोजना के तहत लगभग 2000 हेक्टेयर निजी जमीन अधिग्रहित की जाएगी. इसका लक्ष्य हर साल 2.36 करोड़ टन कोयला उत्पादन करना है, जो महाराष्ट्र के थर्मल पॉवर प्लांट्स को ऊर्जा प्रदान करेगा. अतिरिक्त बिजली अन्य राज्यों में आपूर्ति की जाएगी. इस कोयला लिंक के तहत चंद्रपुर (1000 मेगावाट), कोराडी (1980 मेगावाट) और पारली (250 मेगावाट) जैसी बड़ी इकाइयों को समर्थन मिलेगा, जिससे राष्ट्रीय ग्रिड में 3200 मेगावाट से अधिक योगदान होगा.

प्रति एकड़ मिलेंगे 35 लाख रुपये

इस परियोजना की खासियत इसका व्यापक मुआवजा और समुदाय सशक्तिकरण योजना है. भूमि मालिकों को प्रति एकड़ 35 लाख रुपये का मुआवजा दिया जा रहा है, जो स्थानीय सर्कल रेट्स के अनुसार है. साथ ही 2435 करोड़ रुपये की पुनर्वास और पुनःस्थापन (आर एंड आर) पैकेज भी प्रदान किया जा रहा है. इस पैकेज में आवास, इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य सुविधाएं शामिल हैं, जो स्थानीय लोगों और उनकी अर्थव्यवस्था की दीर्घकालिक स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए तैयार की गई हैं.

ग्रामीणों ने क्या कहा

ढोलनारा के एक ग्रामीण ने अपनी उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, "हम वर्षों से विकास का इंतजार कर रहे थे. महाराष्ट्र सरकार की यह परियोजना सिर्फ पैसों के बारे में नहीं है, बल्कि यह गरिमा, रोजगार और बेहतर भविष्य पर केंद्रित है. हमने कलेक्टर से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तुरंत शुरू करने का आग्रह किया है." 5 अगस्त को 14 गांवों में से सात गांवों के लोगों के एक समूह ने जिला प्रशासन से मुलाकात की और खनन परियोजना और भूमि अधिग्रहण की जल्दी शुरूआत की मांग की.

क्षेत्र में उत्साह स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है. कई स्थानीय लोग आवास, खानपान और रोजमर्रा की जरूरतों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए व्यवसायों में निवेश करना शुरू कर चुके हैं. इस परियोजना से 3400 प्रत्यक्ष और हजारों अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने की संभावना है, जो स्थानीय अर्थव्यवस्था को और सशक्त बनाएगा.

कभी नहीं सोचा था, करोड़पति बन जाऊंगा

सरैटोला के एक किसान ने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि अपनी जमीन बेचकर मैं करोड़पति बन जाऊंगा. प्रस्तावित मुआवजे के साथ, मैंने नया घर और किराना स्टोर बनाने की योजना शुरू कर दी है. अब मेरे बच्चे बेहतर स्कूलों में पढ़ेंगे."

महाजेनको के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, "यह देश की सबसे बड़ी कोयला खदान परियोजनाओं में से एक है. हम सिर्फ कोयला निकाल नहीं रहे हैं, हम ऊर्जा सुरक्षा और ग्रामीण विकास में निवेश कर रहे हैं. इस खदान और संबंधित अवसंरचना में 7,500 करोड़ रुपये का निवेश रायगढ़ में समृद्धि लाएगा और खदान के जीवनकाल में महाजेनको लगभग 30,000 करोड़ रुपये राज्य और केंद्र सरकारों को रॉयल्टी, जीएसटी और अन्य करों के रूप में देगा." उन्होंने यह भी जोड़ा कि महाजेनको अपनी शुद्ध आय का 2% सीएसआर पहलों पर खर्च करेगा.

56 लाख से अधिक पौधे लगाएंगे

पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए, महाजेनको ने 32 वर्षों में 2,256.60 हेक्टेयर क्षेत्र में 56 लाख से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लिया है, जिसमें स्थानीय प्रजातियों को 1 हेक्टेयर में 2,500 पेड़ों की घनत्व से लगाया जाएगा. यह वृक्षारोपण अभियान कंपनी की व्यापक स्थिरता रणनीति का हिस्सा है.

महाजेनको ने पहले ही अपनी संपत्ति सर्वेक्षण शुरू कर दिया है और ग्रामीण स्थानीय प्रशासन को सहयोग प्रदान कर रहे हैं. आधार तैयार हो जाने और समुदाय के समर्थन के साथ, गारे पल्मा सेक्टर-2 कोयला खदान परियोजना समावेशी विकास का एक मॉडल बनने जा रही है.

ये भी पढ़ें- बालोद में बड़ा हादसा: सरकारी स्कूल की छत गिरने से 6 मजदूर घायल, अधिकारियों की लापरवाही आई सामने

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close