National Super Cross Bike Racing Championship News: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर राजधानी रायपुर का बूढ़ापारा आउटडोर स्टेडियम अगले 8 और 9 नवम्बर को रफ्तार, रोमांच और युवाओं के उत्साह का मंच बनने जा रहा है. रजत जयंती समारोह की कड़ी में आयोजित यह विशेष कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की नई ऊर्जा, नवाचार भावना और युवा सामर्थ्य का प्रतीक होगा.
कार्यक्रम से पहले सोमवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खुद बाइक चलाकर युवाओं को “सेफ ड्राइविंग” का संदेश दिया. उन्होंने आने वाले 8-9 नवंबर को आयोजित नेशनल सुपर क्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवाओं में अपार ऊर्जा है और उस ऊर्जा को सही दिशा देना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. मुख्यमंत्री साय ने युवाओं को सेफ ड्राइविंग का संदेश देते हुए कहा कि जीवन अनमोल है, इसीलिए दुपहिया चलाते समय हमेशा हेलमेट पहने और ट्रैफिक नियमों का पालन करें. सड़क पर रेसिंग बिल्कुल न करें.

सीएम साय ने बुलेट राजा के अंदाज में भरे फर्राटे
Photo Credit: Zulfikar ali
संयम और संकल्प से पहचाना जाए युवा
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि रजत जयंती वर्ष छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों का उत्सव मनाने के साथ ही नई पीढ़ी में अनुशासन, जिम्मेदारी और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने का भी अवसर है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ का युवा केवल गति से नहीं, बल्कि संयम और संकल्प से पहचाना जाए.
युवाओं को सकारात्मक दिशा देने की कोशिश
दरअसल, छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित एमआरएफ नेशनल सुपर क्रॉस बाइक रेसिंग चैम्पियनशिप 2025 का यह भव्य आयोजन न केवल रोमांचक मोटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देगा, बल्कि युवाओं को सुरक्षित ड्राइविंग, हेलमेट पहनने और सड़क पर रेसिंग से बचने जैसे सामाजिक संदेश देने का भी माध्यम बनेगा. इस मौके पर छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उज्जवल दीपक ने बताया कि यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर युवाओं को सकारात्मक दिशा देने का प्रयास है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि रफ्तार जुनून बने, जोखिम नहीं. यही इस चैम्पियनशिप की असली सोच है.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में SIR से पहले बढ़ा सियासी पारा! प्रक्रिया से पहले कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने
इस आयोजन की सबसे खास बात यह है कि रेसिंग सड़क पर नहीं, बल्कि विशेष रूप से निर्मित सुरक्षित रेसिंग ट्रैक पर होगी, जहां सभी सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन किया जाएगा. गौरतलब है कि इस दो दिवसीय सुपरक्रॉस चैम्पियनशिप में देश के शीर्ष राइडर्स हिस्सा लेंगे. एमआरएफ के सहयोग से आयोजित यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ को देश के मोटर स्पोर्ट्स मानचित्र पर एक नई और सम्मानजनक पहचान मिलने की उम्मीद है.