Chhattisgarh SIR Campaign 2025: छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही सियासत गरमा गई है. 4 नवंबर से शुरू होने वाले इस अभियान में घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी जुटाई जाएगी, लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस और भाजपा के बीच बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में जुट गई हैं.
कांग्रेस का 'वोट चोर गद्दी छोड़' अभियान शुरू
कांग्रेस ने SIR प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए भाजपा पर निशाना साधा है. पार्टी ने राज्यभर में 'वोट चोर गद्दी छोड़' अभियान चलाया है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस प्रक्रिया के जरिए भाजपा चुनावी धांधली की तैयारी कर रही है. उनका आरोप है कि मतदाता सूची में गड़बड़ी कर मतों का ध्रुवीकरण करने की कोशिश की जा रही है.
भाजपा का पलटवार– SIR नियमित प्रक्रिया
कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कड़ा पलटवार किया. उन्होंने कहा कि SIR यानी विशेष गहन पुनरीक्षण निर्वाचन आयोग की नियमित प्रक्रिया है, जिसे हर राज्य में समय-समय पर किया जाता है. उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस के शासनकाल में भी देशभर में 10 बार SIR हुआ, तब किसी को दिक्कत नहीं थी. अब जब वही प्रक्रिया फिर से हो रही है, तो कांग्रेस सवाल क्यों उठा रही है? अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा, इसलिए वह जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है.
कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया वोट चोरी का आरोप
भाजपा के जवाब पर कांग्रेस ने भी हमला तेज किया. प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा वोट चोरी कर सत्ता हासिल करने में माहिर है. दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव आयोग और भाजपा के गठजोड़ को बेनकाब किया है.
ये भी पढ़ें- Women's World Cup: भाई कंडक्टर,पिता की छूटी नौकरी... लेकिन क्रांति नहीं रुकी!बन गई वर्ल्ड चैंपियन
सियासी टकराव से पहले ही बढ़ा तनाव
SIR प्रक्रिया की शुरुआत से पहले ही छत्तीसगढ़ का राजनीतिक माहौल गरमा गया है. एक ओर कांग्रेस इस अभियान को सत्ता पक्ष की चाल बता रही है, वहीं भाजपा इसे पारदर्शिता के लिए जरूरी कदम मान रही है. अब देखना होगा कि मतदाता सूची के इस गहन पुनरीक्षण के बीच सियासी टकराव और कितना बढ़ता है.
ये भी पढ़ें- 15 मिनट में 35 फायर, आधी रात को गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला ग्वालियर; बेखौफ बदमाशों ने युवकों पर की फायरिंग