बेमेतरा जिले केबेरला ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले खमरिया गांव इन दिनों एक अनोखी घटना को लेकर चर्चा में है. गांव के एक किसान के फार्म हाउस पर एक सफेद रंग का पक्षी दिखाई दिया, जिसे स्थानीय लोग गरुड़ प्रजाति का मान रहे हैं. इस पक्षी के दिखाई देने के बाद गांव के लोगों ने उसकी पूजा शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने फार्म हाउस में इस सफेद पक्षी को देखा गया तो वे हैरान रह गए. देखते ही देखते इसकी खबर पूरे गांव में फैल गई और आसपास के लोग भी इसे देखने पहुंचने लगे. ग्रामीणों का कहना है कि यह पक्षी सामान्य पक्षियों से अलग दिखाई दे रहा है, पहले कभी ऐसा पक्षी इस क्षेत्र में नहीं देखा गया है. कई ग्रामीण इस पक्षी को देवी लक्ष्मी का वाहन मानकर पूजा कर रहे हैं. उसके पास दीपक जलाए गए, फूलऔर नारियल चढ़ाए जा रहे हैं. साथ ही भजन-कीर्तन भी किए जा रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में इसे घुघवा कहते हैं
छत्तीसगढ़ में इस पक्षी को घुघवा कहते हैं, यह रात में घूमने वाला उल्लू ही है. पक्षी प्रेमी संजू जैन ने बताया कि अक्सर यह सुनसान मकान, पुराने मंदिर, पुराने घर और किले में पाया जाता है. इसे देखने के लिए आसपास के गांव के लोग भी पहुंच रहे हैं.
वन विभाग को दी सूचना
हालांकि, यह पक्षी कहां से आया इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं है. बताया जा रहा है कि कुछ ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी है. विभाग के आधिकारिक की पुष्टि के बाद ही साफ हो सकेगा कि यह सफेद पक्षी कौन सा है.
ये भी पढ़ें...
Z+ के बाद भी शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा और सख्त, खुफिया इनपुट के बाद भोपाल-दिल्ली तक बढ़ा पहरा
18 साल में 10वीं बार मां बनी महिला, बेटे को दिया जन्म, सबसे बड़े बेटे की उम्र 17; हाई रिस्क डिलीवरी सफल
क्या MP के चर्चित IAS रवि कुमार सिहाग कर रहे हैं शादी, कौन है दुल्हन इशिता राठी?