विज्ञापन
Story ProgressBack

Lok Sabha Elections 2024: छत्तीसगढ़ को पसंद नहीं है दलबदलू नेता, रिकॉर्ड देख बढ़ी चिंतामणि महाराज की चिंता

छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों पर चुनावी घमासान चरम पर है.राज्य की दोनों प्रमुख पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं लेकिन इसी बीच एक मिथक खूब चर्चा में है. दरअसल राज्य बनने के बाद हुए 4 लोकसभा चुनावों में दल-बदल करने वाले प्रत्याशियों को चाहे वो कितने भी दिग्गज क्यों न रहे हों जनता ने नकार दिया है.यही चिंता लोकसभा चुनाव 2024 में सरगुजा लोकसभा सीट पर खड़े बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणि (Chintamani Maharaj) को सता रही है.

Read Time: 3 min
Lok Sabha Elections 2024: छत्तीसगढ़ को पसंद नहीं है दलबदलू नेता, रिकॉर्ड देख बढ़ी चिंतामणि महाराज की चिंता

Lok Sabha Elections 2024: छत्तीसगढ़ में सभी 11 लोकसभा सीटों पर चुनावी घमासान चरम पर है.राज्य की दोनों प्रमुख पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं लेकिन इसी बीच एक मिथक खूब चर्चा में है. दरअसल राज्य बनने के बाद हुए 4 लोकसभा चुनावों (Chhattisgarh Lok Sabha Elections) में दल-बदल करने वाले प्रत्याशियों को चाहे वो कितने भी दिग्गज क्यों न रहे हों जनता ने नकार दिया है. यही चिंता लोकसभा चुनाव 2024 में सरगुजा लोकसभा सीट पर खड़े बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणि (Chintamani Maharaj) को भी सता रही होगी. नेताजी की चिंता यूं ही नहीं है- अब तक के रिकॉर्ड यही बताते हैं कि दल बदलने वालों को छत्तीसगढ़ की जनता पसंद नहीं करती. यहां दल बदलने पर विद्याचरण शुक्ल (Vidyacharan Shukla) जैसे दिग्गज भी हार का स्वाद चख चुके हैं.  

Latest and Breaking News on NDTV

दरअसल इंदिरा गांधी के समय कांग्रेस के सबसे ताकतवर नेता रहे विद्याचरण शुक्ला ने कांग्रेस छोड़कर 2004 का लोकसभा चुनाव बीजेपी की टिकट से लड़ा और बुरी तरह हार गए. इसी तरह से भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी ने बीजेपी छोड़कर कांगेस का दामन थामा. उन्होंने साल 2014 में बिलासपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा और हार गईं. कुछ ऐसा ही बीजेपी के कद्दावर नेता रहे ताराचंद साहू के साथ भी हुआ. वे साहू समाज के बड़े नेता माने जाते रहे हैं. साल 2009 में उन्होंने बीजेपी का साथ छोड़ा और छ्त्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच बनाकर लोकसभा चुनाव लड़ा लेकिन जनता ने उन्हें भी नकार दिया.

बीजेपी ने कहा- मिथक टूटेगा, कांग्रेस बोली-दलबदलू हारेंगे

बीजेपी का दावा है दलबदलुओं की हार का मिथक इस बार टूटेगा वहीं कांग्रेस कह रही दलबदलुओं को छत्तीसगढ़ की जनता ने अबतक स्वीकार नहीं किया है और आगे भी नहीं करेगी. छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रवक्ता राजीव चक्रवर्ती का कहना है कि बीजेपी राज्य में 11 में से 11 सीटें जीतेगी और हारने का मिथक टूटेगा. देश में मोदी की लहर है. राम मंदिर बनने की खुशी सरगुजा में भी है और यहां से चिंतामणि महाराज भारी मतों से जीतेंगे. दूसरी तरफ कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि छत्तीसगढ़ में दलबदलू न घर के रहते हैं ना घाट के. अजीत जोगी के समय बहुत बहुत सारे लोग बीजेपी से कांग्रेस में आये थे लेकिन सभी का राजनीतिक अवसान हो गया. द्याचरण शुक्ल कांग्रेस छोड़कर एनसीपी  उसके बाद बीजेपी में गए लेकिन महासमुंद से करीब डेढ़ लाख वोटों से हार गए. ऐसा इसलिए है क्योंकि छत्तीसगढ़ की जनता दल बदलने वाले नेताओं को पसंद नहीं करती. अब नतीजे तो 4 जून को आएंगे लेकिन पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए चिंतामणि महाराज की चिंता जरूर बढ़ गई होगी.  
ये भी पढ़ें: Exclusive: "दिशाहीन नेतृत्व ने कांग्रेस को बर्बाद किया, पार्टी को खत्म करके ही मानेंगे राहुल गांधी", NDTV से बोले पूर्व CM शिवराज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close