
Bemetra News in Hindi: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का बेमेतरा जिला कृषि प्रधान जिला माना जाता है. यहां से सामने आए आंकड़े बताते हैं कि शराबियों ने वित्त वर्ष 2024-25 में जमकर जाम छलकाए हैं. आपको बता दें कि जिले के चार ब्लॉक, बेमेतरा, साजा, बेरला और नवागढ़ में 16 शराब की दुकानें हैं. जिला आबकारी विभाग (District Excise Department) द्वारा जारी आंकड़ों की मानें, तो यहां के लोगों ने साल 2023-24 की अपेक्षा 90 करोड़ रुपये की ज्यादा शराब पी है. साल 2024-25 में कुल 511 करोड़ रुपये की शराब जिले में बिकी है. जबकि, जिले में अवैध शराब का भी अच्छा व्यापार है. अब सरकार इस जिले में 6 नई शराब की दुकानें खोलने की योजना बना रही है.

बेमेतरा जिले में लोगों ने पी शराब
बेमेतरा जिला आबकारी विभाग के आंकड़े
जिले में शराबियों ने इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा 90 करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब पी है. जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2023-24 में जिले में 421.18 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई थी. जबकि, वर्तमान वर्ष 2024-25 में 511.40 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई हैं. राज्य सरकार की ओर से 67 नए शराब दुकान खोले जा रहे हैं, जिसमें से बेमेतरा जिले में भी 6 शराब की नई दुकानें शामिल हैं.
चार ब्लॉक में 16 शराब की दुकानें
बेमेतरा में कुल 16 शराब की दुकानें हैं, जिसमें पांच देसी, पांच विदेशी और 6 कंपोजिट शराब की दुकानें हैं. जहां पर देसी-विदेशी दोनों ब्रांड की शराबी मिलती है. बेरला ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भिभोरि के लोगों ने 2013-14 में शराब दुकान को बंद कराया था. लेकिन, अवैध शराब की बिक्री से परेशान ग्रामीणों ने बाकायदा शराब दुकान खोलने की मांग की है.
ये भी पढ़ें :- Factory Blast: कर्ज से परेशान मजदूरों ने गुजरात की पटाखा फैक्ट्री का किया था रूख, विस्फोट में एक परिवार के 9 लोगों की मौत
कांग्रेस ने सरकार को घेरा
जिले में खुल रही नई शराब की दुकानों को लेकर कांग्रेस नेताओं ने सवाल खड़े किए हैं. पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने तो यहां तक कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार में जिले के आम लोगों को पीने का पानी आसानी से ना मिले, लेकिन शराब पर्याप्त मात्रा में मिल रही है.
ये भी पढ़ें :- Bemetra: पुलिस विभाग के बाद अब राजस्व विभाग में बड़ा स्थानांतरण, तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों में हुआ फेर-बदल