विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2025

Factory Blast: कर्ज से परेशान मजदूरों ने गुजरात की पटाखा फैक्ट्री का किया था रूख, विस्फोट में एक परिवार के 9 लोगों की मौत

MP News: कर्ज से परेशान मजदूरों ने गुजरात की पटाखा फैक्ट्री का रूख किया और विस्फोट में एक परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई है. ये सभी देवास जिले के एक गांव के रहने वाले हैं. 

Factory Blast: कर्ज से परेशान मजदूरों ने गुजरात की पटाखा फैक्ट्री का किया था रूख, विस्फोट में एक परिवार के 9 लोगों की मौत

Gujrat Firecracker factory Fire : गुजरात के बनासकांठा में एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार ब्लास्ट में करीब 20 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 11 मजदूर तो देवास जिले के ही हैं. सबसे बड़ी और दुखद बात ये है कि इस विस्फोट में देवास के एक ही परिवार के 9 लोगों की जान चली गई है. इनकी पहचान देवास जिला प्रशासन ने कर ली है. 

हादसे में देवास जिले के खातेगांव तहसील के 11 लोग शामिल हैं. जिसमें ग्राम संदलपुर के एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई है.  घायलों में 1 संदलपुर और 1 खातेगांव का युवक है. 

मृतक लखन के फूफाजी भगवान पिता भेरूलाल नायक ने बताया कि जितने भी मृतक हैं, सभी एक ही परिवार के हैं. करीब 6 महीने पहले तक सभी संदलपुर में ही रहकर कुकर सुधारने और मजदूरी किया करते थे. मृतकों का परिवार कर्ज और आर्थिक परेशानी से जूझ रहा था. जिला हरदा के ग्राम हंडिया  की रहने वाली गुड्डी बाई इनकी रिश्तेदार थी. वह और उसका परिवार पहले से ही पटाखे बनाने का काम करता था. मृतक शायर बाई अपनी लड़की राधा को लेकर गुड्डी बाई के साथ करीब डेढ़ महीने पहले गुजरात पटाखा फैक्ट्री में काम करने गई थी. फिर होली के त्यौहार पर वह वापस संदलपुर लौट आई.

ऐसे गए थे गुजरात की फैक्ट्री

इन्हें एक हजार पटाखे बनाने पर 500 रुपए की मजदूरी मिलती थी. आर्थिक परेशानी और कर्ज के बोझ तले दबा संदलपुर का भोपा परिवार पटाखे बनाने के काम में लग गया. संदलपुर और हंडिया के ये सभी लोग 22 -23 मार्च को हाटपीपल्या से दस किलोमीटर आगे देवगढ़ पर स्थिति किसी पटाका फैक्ट्री में काम करने के लिए गए थे. 

वहां पर ये लोग किसी महिला के संपर्क में आए और उस महिला ने इन्हें ज्यादा मजदूरी दिलाने का वादा किया और गुजरात चलने को कहा. फिर ये सभी 28 मार्च को गुजरात के लिए निकल गए.  यहां वे हादसे का शिकार हो गए. 

शिवराज सिंह ने भी लिया संज्ञान

घटना की जानकारी मिलते ही विधायक आशीष शर्मा और भाजपा मंडल अध्यक्ष ललित गुर्जर मृतक के परिवार के पास संदलपुर पहुंचे. विधायक ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री मोहन यादव से बात हुई है. पूर्व मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी गुजरात के मुख्यमंत्री से चर्चा की है.जिसके परिणाम स्वरूप मृतकों के शव संदलपुर लाए जा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें अंडर कंस्ट्रक्शन मकान से आ रही थी बच्ची के चीखने की आवाज, दौड़े आए माता-पिता, अंदर का नजारा देखते ही उड़ गए होश

सरकारें कर रही हैं मदद 

विधायक आशीष शर्मा  ने बताया कि मृतकों के परिवार को गुजरात सरकार कि तरफ से 4 लाख और मध्यप्रदेश सरकार कि तरफ से 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है. साथ ही जिला प्रशाशन ने अंत्येष्टि के लिए 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता ग्राम पंचायत को उपलब्ध करवाई है. एसडीएम प्रिया चंद्रावत,तहसीलदार अरविंद दिवाकर,थाना प्रभारी विक्रांत झांझोट भी मृतकों के परिवार के पास संदलपुर मिलने पहुंचे. स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने मृतकों के परिवार को भोजन की व्यवस्था करवाई गई.

ये भी पढ़ें नक्सली प्रवक्ता के पर्चे में लिखा- शाह का दावा अगले साल तक माओवाद का खात्मा, हो रही कार्रवाई इसी का हिस्सा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close