
Laghu Vanopaj Sangh Strike: छत्तीसगढ़ में लघु वनोपज संघ अब सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई के मूड में दिख रहा है. जिले में लघु वनोपज प्रबंधक संघ ने अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु कर दी है. संघ ने ये हड़ताल सात सूत्रीय मांगों को लेकर शुरू की है. प्रबंधक संघ की मानें तो उनके प्रतिनिधि ने हड़ताल से पहले राज्य लघु वनोपज संघ के अधिकारियों से मुलाकात की थी.
जिसमें लघु वनोपज संघ ने अपनी मांगों को अधिकारियों के सामने रखा था.फिर भी अधिकारियों की ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया. इसलिए लघु वनोपज संघ ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया.

बताया जा रहा है कि यदि हड़ताल लंबी चली तो प्रदेश के 52 लाख लघु वनोपज संग्राहकों पर इसका असर पड़ेगा. प्रबंधक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामाधर लहरे ने कहा कि 37 साल बीत गए. अब हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं.अब नियमितीकरण के अलावा दूसरा कोई विकल्प हमें मंजूर नहीं है.
ये भी पढ़ें ... इसलिए मात खा रहे हैं नक्सली
क्या है लघु वनोपज संघ की मांग
लघु वनोपज संघ की मांगों में पहली और प्रमुख मांग नियमितीकरण की है. इसके बाद वित्त विभाग से अनुमति मिलने पर भी प्रबंधकों को 7, 8, 9 ग्रेड पे नहीं मिलने से भी छत्तीसगढ़ लघु वनोपज प्रबंधक संघ नाराज हैं. लघु वनोपज संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामाधर ने बताया कि प्रबंधक पिछले 37 सालों से 14 लाख लघु वनोपज संगठनकर्ता परिवारों को शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे हैं.
ये भी पढ़ें एक से दूसरे राज्य की तरफ भाग रहे नक्सली! अमित शाह ने अफसरों के साथ फिर बनाई मजबूत रणनीति
37 साल पुरानी मांग अधूरी
छत्तीसगढ़ लघु वनोपज संग्रहण में पूरे देश मे नंबर एक है. लघु वनोपजों के संग्रहण में प्रदेश सरकार को 13 राष्ट्रीय अवार्ड भी मिले हैं. लघु वनोपज संघ के मुताबिक सरकार और अधिकारी 37 साल से प्रबंधकों का शोषण कर रहे हैं.2016 में प्रबंधकों के लिए सेवा नियम भी लागू किया गया था.जिसमें साफ लिखा है कि एक साल की परिवीक्षा अवधि के बाद प्रबंधक नियमित माने जाएंगे.लेकिन उसे भी अब तक धरातल पर नहीं लाया गया है.यही वजह है कि संघ ने 5 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें एक करोड़ से लेकर 50 हजार तक के इनाम वाले नक्सलियों की लिस्ट जारी, सभी 100 पदों के लिए राशि तय