विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jan 20, 2024

Korea: धान खरीदी केंद्रों से समिति प्रबंधक गायब, पावती के लिए चक्कर काट रहे हैं किसान

Chhattisgarh : प्रदेश के कोरिया जिले में धान खरीदी केंद्र में 15 किलोमीटर दूरी से पहुंचे किसानों को विक्रय दिनांक की पावती नहीं दी जा रही है. इसके लिए 2 से 3 दिनों के बाद बुलाया जा रहा है. ऐसे में किसान समिति के चक्कर काटने को मजबूर हैं.

Korea: धान खरीदी केंद्रों से समिति प्रबंधक गायब, पावती के लिए चक्कर काट रहे हैं किसान

Paddy Procurement Centres: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में धान खरीदी अंतिम चरण पर है.   प्रशासन ने धान खरीदी केंद्रों की मॉनिटरिंग और किसानों को सुविधाएं देने का दावा कर रहा है, लेकिन धान खरीदी केंद्रों में किसान परेशान हो रहे हैं. कोरिया जिले के धान खरीदी केंद्र जिल्दा में धान लेकर पहुंचे किसानों को पावती नहीं दी जा रही है. ऐसे में किसान चक्कर काटने को मजबूर हैं. 

मनमाने तरीके से धान खरीदी कर रहे 

दरअसल यहां के समिति प्रबंधक अखिल चंद्र सिंह धान खरीदी केंद्र में उपस्थित नहीं रहते हैं. समिति प्रबंधक की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर ऑपरेटर और सहायक  यहां आने वाले किसानों से मनमाने तरीके से धान खरीदी कर रहे हैं. धान खरीदी केंद्र में 15 किलोमीटर दूरी से पहुंचे किसानों को भी विक्रय दिनांक की पावती नहीं दी जा रही है. किसानों को पावती के लिए 2 से 3 दिनों के बाद बुलाया जा रहा है. ऐसे में किसान समिति के चक्कर काटने को मजबूर हैं. वहीं किसानों को पावती ना देकर धान की मात्रा में भी हेर फेर करने के आरोप सहायक और ऑपरेटर पर लग रहे हैं. 

समिति प्रबंधक ही उपस्थित नहीं

जिले के इस धान खरीदी केंद्र में समिति प्रबंधक ही नदारत रहते हैं. यहां कार्यरत कर्मचारी का कहना है कि बैंक प्रबंधक के द्वारा समिति प्रबंधक को बार-बार रजिस्टर मेंटेन करने के लिए बुला लिया जाता है जिस कारण वह ज्यादातर समय यहां नहीं रहते हैं. समिति प्रबंधक की अनुपस्थिति और नोडल अधिकारी के मॉनिटरिंग नहीं करने के कारण यहां सहायक का ही दबदबा बना हुआ है. किसानों से मनमानी ढंग से धान की खरीदी कर उन्हें छोटे-छोटे कामों के लिए दोबारा बुलाया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी के उपस्थित नहीं होने के कारण किसान इस रवैया को झेलने के लिए विवश हैं. बता दें कि धान खरीदी केंद्र जिल्दा में अब तक 643 किसानों ने 38749. 60 क्विंटल धान बेचा है. यहां पहुंचने वाले आसपास के किसान तो दोबारा पहुंचकर पावती ले रहे हैं लेकिन 10 से 12 किलोमीटर दूर के किसानों को बार-बार खरीदी केंद्र के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें आज रायपुर में VP जगदीप धनखड़ और LS अध्यक्ष ओम बिड़ला, कल अमित शाह बताएंगे प्रभावी विधायक कैसे बने

सर्वर की परेशानी इसलिए नहीं देते पावती

धान खरीदी केंद्र में कार्यरत कर्मचारी रामेश्वर ने बताया कि खरीदी केंद्र में सर्वर की परेशानी है जिस कारण एक या दो दिन बाद ही किसानों को पावती दी जा रही है. वहीं धान उपार्जन केंद्र बड़े कलुआ और चिरमी के कर्मचारियों ने बताया कि धान बेचने के तुरंत बाद ही किसानों को पावती  जा रही है. इसमें सर्वर की कोई परेशानी नहीं है.

ये भी पढ़ें Chhattisgarh News: गोबर स्टिक बनाने की मशीन बंद, SLRM सेंटर में 3 सालों से नहीं हुआ कोई काम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बारिश में सब कुछ हुआ तहस-नहस ! एक टीके के लिए पार करनी पड़ रही नदी
Korea: धान खरीदी केंद्रों से समिति प्रबंधक गायब, पावती के लिए चक्कर काट रहे हैं किसान
13 Years Old Girl Gang Raped After Midnight Threat Crime News in Hindi Chhattisgarh Bilaspur
Next Article
नशे की हालत में 13 साल की लड़की से गैंगरेप, रात को 2 बजे भेजा था ये मेसेज
Close
;