Korba Triple Murder Case Busted: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के ग्राम कुदरी स्थित एक फार्म हाउस में सामने आए तिहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके को दहला दिया था. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. दरअसल, 11 दिसंबर को तीन लोगों की संदिग्ध मौत की सूचना मिलते ही उरगा पुलिस मौके पर पहुंची. हालात की गंभीरता को देखते हुए तत्काल विशेष जांच टीम का गठन किया गया और हर पहलू से जांच शुरू की गई.
नायलॉन की रस्सी से गला घोंटा, छह आरोपी गिरफ्तार
जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी आशीष दास खुद को तांत्रिक बताकर लोगों को तंत्र मंत्र के जरिए 5 लाख रुपये को 2 करोड़ 50 लाख रुपये में बदलने का झांसा देता था. इसी लालच में उसने नितेश रात्रे, असरफ मेमन और सुरेश साहू को फार्म हाउस बुलाया. तंत्र मंत्र की प्रक्रिया के बहाने आरोपी ने तीनों को अलग अलग कमरे में बुलाया और नायलॉन की रस्सी से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तीनों की मौत का कारण लिगेचर स्ट्रैंगुलेशन पाया गया. तकनीकी साक्ष्य, मोबाइल लोकेशन और आरोपियों के बयानों के आधार पर पुलिस ने पूरे नेटवर्क का खुलासा किया. मामले में कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उनके पास से नायलॉन रस्सी, तंत्र मंत्र से जुड़ा सामान, मोबाइल फोन, वाहन और 5 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं.
आरोपियों को जेल भेजा
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि अंधविश्वास और लालच के इस खतरनाक खेल में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें...
Z+ के बाद भी शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा और सख्त, खुफिया इनपुट के बाद भोपाल-दिल्ली तक बढ़ा पहरा
18 साल में 10वीं बार मां बनी महिला, बेटे को दिया जन्म, सबसे बड़े बेटे की उम्र 17; हाई रिस्क डिलीवरी सफल