
Bijapur- Kanker Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में गुरुवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है. इस गोलीबारी में जवानों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया है. इस मुठभेड़ के बाद भी जवान रातभर जंगल में डटे रहे. आज शुक्रवार को सभी मारे गए जवानों के शव कांकेर लाए जाएंगे.
इन बड़े नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना थी
दरअसल नारायणपुर और कांकेर जिले की सीमा पर छोटे बेठिया के बिनागुंडा, कुरूषकोड़ो और पांगुर के जंगल में एसजेडसी विजय रेड्डी,राजमन सहित अन्य नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना पुलिस को मिली थी. इस सूचना के बाद सुरक्षा बलों के 300 से ज्यादा जवानों को इलाके में भेजा गया. यहां जवानों ने नक्सलियों को घेर लिया. दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई. इस मुठभेड़ में 4 नक्सलियों को जवानों मे मार गिराया.
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी ने बताया कि बस्तर रेंज में तैनात DRG, STF, Bastar Fighters, CoBRA, CRPF, BSF, ITBP, CAF और अन्य समस्त सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है.
बीजापुर में 18 ढेर
इधर बीजापुर जिले में भी सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 नक्सलियों को मार गिराया है. यहां से भी हथियार और अन्य सामानों को पुलिस ने बरामद किया है. यहां 700 से ज्यादा जवानों ने मिलकर नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया था.
ये भी पढ़ें PM मोदी के दौरे के पहले रायपुर में BJP की बड़ी बैठक आज, तैयारियों की बनेगी ठोस रणनीति