
Naxalites Encounter: नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में छत्तीसगढ़ पुलिस को ढाई महीने में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इस साल के 3 महीने में हुई मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों के जवानों ने एक करोड़ का इनामी सहित कुल 108 नक्सलियों को मार गिराया है. इतने कम वक्त में नक्सलियों के खात्मे का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
ऐलान के बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खात्मे का ऐलान करीब साल भर पहले हो चुका है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ऐलान कर दिया है कि मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का खात्मा हो जाएगा. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है.
ये भी पढ़ें Naxalites Encounter: पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में 22 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद
बीजापुर में सबसे बड़ा एनकाउंटर
इस साल बीजापुर जिले में सबसे बड़ा एनकाउंटर हुआ है. यहां पिछले महीनें 31 नक्सलियों को जवानों ने ढेर किया था. इसी जिले में साल 2025 के इन तीन महीनों में 83 नक्सली मारे गए हैं. इसमें कई बड़े कैडर के नक्सली भी शामिल हैं. इसके अलावा गरियाबंद में हुई मुठभेड़ में एक करोड़ रुपए का इनामी नक्सली चलपति और उसके साथी मारे गए थे.
साल 2025 में मारे गए नक्सली
- 4 जनवरी को अबूझमाड़ के जंगल में हुई मुठभेड़ में 5 नक्सलियों को जवानों ने ढेर किया था.
- 9 जनवरी को सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर हुए थे.
- 12 जनवरी को बीजापुर जिले में 5 नक्सली ढेर हुए थे.
- 16 जनवरी को छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर पुजारी कांकेर में 18 नक्सली मारे गए थे.
- 20-21 जनवरी को गरियाबंद जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें एक करोड़ रुपए का इनामी नक्सली चलपति सहित 16 नक्सली ढेर हुए थे.
- 1 फरवरी को बीजापुर में 8 नक्सली मारे गए थे.
- 9 फरवरी को बीजापुर के जंगल में ही 31 नक्सली ढेर हुए हैं. ये इस साल का सबसे बड़ा एनकाउंटर है.
- और आज 20 मार्च को कांकेर और बीजापुर में 22 नक्सली ढेर हुए हैं.
इसलिए मिल रही सफलता
दरअसल इस बार पुलिस बदली रणनीति के तहत नक्सलियों को घेर रही है. अलग-अलग इलाकों में नक्सलियों को घेरने के लिए चलाया जा रहा ज्वाइंट ऑपरेशन और मजबूत रणनीति सफलता का सबसे बड़ा कारण है.
ये भी पढ़ें बीजापुर के जंगल में नक्सलियों के साथ जवानों की फिर चल रही है मुठभेड़, अब तक18 नक्सली ढेर, एक जवान भी शहीद
ये भी पढ़ें जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम? हर वक्त AK-47 और SLR से लैस, सुरक्षा में तैनात रहते थे 10 गार्ड