
BJP Big Meeting: प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ दौरे के पहले आज राजधानी रायपुर में बीजेपी की बड़ी बैठक होगी. इसमें सीएम विष्णु देव साय, बीजेपी के प्रदेश प्रभारी नितीन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव से लेकर कई नेता मौजूद रहेंगे. पीएम दौरे की तैयारियों को यहां अंतिम रूप दिया जाएगा.
चल रही है तैयारियां
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को बिलासपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे. पीएम के छत्तीसगढ़ दौरे की तैयारियों में अफसर, नेता सभी जुटे हुए हैं. इसके लिए आज 21 मार्च को राजधानी रायपुर के बीजेपी कार्यालय में बीजेपी की बड़ी बैठक हो रही है. जिसमें प्रदेश भर के नेता मौजूद रहेंगे. पीएम के आने की तैयारियों पर महत्वपूर्ण रणनीति बनेगी. बैठक शाम 4 बजे से शुरू होगी.
पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में संगठन
बताया जा रहा है कि पीएम प्रवास के दौरान संगठन पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में है. रायपुर में होने वाली इस बैठक में मंत्री सहित मोर्चा प्रकोष्ठों के नेता, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, निकायों के अध्यक्ष, निगम सभापति, जनपद पंचायतों के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए राज्य बजट को मिली मंजूरी, जानें मंत्री ने क्या कहा ?