Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के ग्राम नवागांव में कबीर पंथ से जुड़े पोस्टर फाड़ने और कबीर चबूतरा तोड़े जाने का विवाद बढ़ता जा रहा है. 10 दिसंबर को झारिया समाज के लोगों द्वारा कबीर चबूतरा निर्माण के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया और निर्माण रोक दिया. इस दौरान कबीर पंथ के पोस्टर फाड़ दिए गए और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर विरोध जताया.
प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाया और चक्काजाम समाप्त कराया. बाद में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया और जेल भेजा. हालांकि, कबीर पंथ के धर्मगुरु श्री प्रकाशमुनि नाम साहेब इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हुए. उन्होंने स्वयं गांव जाकर पूजा-अर्चना की और ग्रामीणों से मुलाकात की.
प्रकाशमुनि ने आरोप लगाया कि कबीर पंथ के लिए आरक्षित भूमि पर निर्माण कार्य रोकने वाले उपद्रवियों को पुलिस बचा रही है. उन्होंने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए और चेतावनी दी कि यदि सहयोग नहीं मिला, तो आने वाले चुनावों में सरकार को समर्थन नहीं दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- DSP कल्पना वर्मा ने NDTV पर खोल दी पूरी सच्चाई, क्या सच में 2 करोड़ कैश और कार दी गई?
यह भी पढ़ें- 32 मौतें देखीं, फिर भी नहीं डरे: कौन हैं ये 2 कुख्यात नक्सली, जिन्होंने पूना मोद्दोल के आगे टेके घुटने