Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के प्रतापपुर इलाके में हुई एक भयानक घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. जगन्नाथपुर गांव में पत्रकार संतोष टोप्पो के परिवार के तीन सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. संतोष टोप्पो की मां, पिता, बड़े और छोटे भाई अपने खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान 30-35 लोग हथियार लेकर वहां पहुंचे. उन्होंने धारदार हथियारों से हमला कर दिया. इस हमले में संतोष की मां और बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके पिता ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. संतोष का छोटा भाई भी इस हमले का शिकार हुआ लेकिन वह किसी तरह जान बचाकर भाग निकला. हालांकि हमले में उसे गंभीर चोटें आईं और उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया.
जमीन विवाद के चलते हुई हत्या
जानकारी के अनुसार, जिस जमीन पर संतोष के परिवार के लोग काम कर रहे थे उसे लेकर पुराना विवाद चल रहा था. मामला कोर्ट में था और हाल ही में कोर्ट ने संतोष के पक्ष में फैसला सुनाया था. इसी बात से आरोपी नाराज थे और उन्होंने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें :
बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी, WhatsApp ने खोल दिए राज
साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें
चरित्र शक में पति ने पूरे परिवार का घोंटा गला ! अब कोर्ट से मिली फांसी की सजा
भयंकर बदबू ! जाकर देखा तो सेप्टिक टैंक में मिली 4 लाशें, इलाके में फैली सनसनी
पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने सात आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. आरोपियों की पहचान और घटना के अन्य पहलुओं की जांच जारी है. इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फ़ैल गई है.