विज्ञापन

Reel Ka Chakkar: वीडियो वायरल करने की सनक में ब्याहता से विधवा बन गई, गला घोंटकर पति की ले ली जान

Wife Killed Husband: जान जोखिम में डालकर रील बनाने की खबरें अक्सर सुनाई पड़ती है, लेकिन झाबुआ जिले में यह सनक एक लेबल और ऊपर उठ गई, जहां सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने की सनक में पत्नी ने पति की हत्या कर दी. पति की गलती बस इतनी थी कि उसने इसका विरोध किया था.

Reel Ka Chakkar: वीडियो वायरल करने की सनक में ब्याहता से विधवा बन गई, गला घोंटकर पति की ले ली जान
MURDER FOR REEL VIDEO, WIFE STRANGLED TO HUSBAND (AI Generated Image)

Murder For Reel : मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में एक बेहद ही हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने रील की सनक में अपने ही पति की जान ले ली. हत्यारिन पत्नी शादी समारोह में बनाया अपना डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं कर पाई तो पति को ही रास्ते से हटा दिया. आरोपी पत्नी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल लिया है. 

जान जोखिम में डालकर रील बनाने की खबरें अक्सर सुनाई पड़ती है, लेकिन झाबुआ जिले में यह सनक एक लेबल और ऊपर उठ गई, जहां सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने की सनक में पत्नी ने पति की हत्या कर दी. पति की गलती बस इतनी थी कि उसने इसका विरोध किया था.

ये भी पढ़ें-Gold Treasure Found: खुदाई में मिले 500 साल पुराने 'सोने के सिक्के', खजाना लूटने उमड़ पड़ा पूरा गांव

रील की सनक में अपना ही सुहाग उजाड़ने वाली पत्नी ने जुर्म कबूला

रिपोर्ट के मुताबिक रील की सनक में अपना ही सुहाग उजाड़ने वाली पत्नी को झाबुआ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और हत्या का मुकदमा दर्ज कर अब हत्यारोपी महिला से पूछताछ कर रही है. झाबुआ जिले में सामने आए इस मामले ने पूरे जिले का हिला दिया है, लोग पत्नी की करतूत को सुनकर हैरान हैं. 

झाबुआ पुलिस को 25 वर्षीय मरहूम पति की लाश बरामद हुई थी

मामला थांदला थाना क्षेत्र का है, जहां बुधवार को झाबुआ पुलिस को एक 25 वर्षीय युवक की लाश बरामद हुई थी. पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि युवक की गला दबाकर हत्या की गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट की रोशनी में पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू की और जांच में जो तथ्य सामने आए उसने रील की सनक उजागर कर दी.

ये भी पढ़ें-आधार कार्ड होल्डर की मौत के बाद भी एक्टिव रहता है Aadhaar Card? जानें, क्यों डिएक्टिवेट करना है जरूरी?

झाबुआ पुलिस के मुताबिक 25 वर्षीय मृत युवक की पहचान कैलाश के रूप हुई है. बुधवार को कैलाश और उसकी पत्नी के बीच एक वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने को लेकर विवाद हुआ. वीडियो एक शादी समारोह का था, जिसे पत्नी ठुमके लगा रही थी.

ये भी पढ़ें-महिला दोस्त से था मनमुटाव, सनकी युवक ने पूरे परिवार को चाकू से गोद डाला, बीच-बचाव में गई भाई की जान

पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा किया तो लोगों के रोंगटे खड़े हो गए

पुलिस के मुताबिक मृतक कैलाश और उसकी पत्नी के बीच वीडियो अपलोड करने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. एक दिन पहले हुए अंधे कत्ल की तफ्तीश के दौरान झाबुआ पुलिस को इसका पता चला और गुरुवार देर शाम जब पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा किया तो लोगों के रोंगटे खड़े हो गए,

पत्नी की डांस का वीडियो पति बस अपलोड करने से रोक रहा था

दरअसल, शादी में शूट हुए पत्नी की डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने से मरहूम पति रोक रहा था. पत्नी को पति एतराज अच्छा नहीं लगा, जो उसकी मौत का कारण बना. पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला ने इंटरनेट से पति की हत्या का तरीका सीखा और शादी में पहनी पगड़ी से पति कैलाश की हत्या को अंजाम दिया. 

ये भी पढ़ें-Viral Video: घर के बाहर शराब पीने से रोका, तो पड़ोसी ने निकाल लिया गन, फायरिंग करते सीसीटीवी में हुआ कैद

हत्यारिन पत्नी के चरित्र को लेकर भी आशंकित था मृतक कैलाश

हालांकि पुलिस के सामने यह भी तथ्य आए है कि हत्यारिन पत्नी के चरित्र को लेकर मृतक कैलाश आशंकित रहता था, जिसको लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. एसपी झाबुआ पुलिस डॉ शिवदयाल ने बताया कि सख्ती से पूछताछ में महिला ने जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद मामला दर्ज कर पुलिस ने केस की जांच शुरू कर दी है. 

ये भी पढ़ें-200 बारातियों को लेकर घर के बाहर खड़ा था दूल्हा, इधर दुल्हन ने पी लिया जहर, बिना शादी लौटा दूल्हा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close