Naxalites Surrender: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों के सामने गुरुवार को कुल 4 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. 8 लाख इनामी चारों नक्सलियों ने साथ लाए ऑटोमेटिक हथियार जमा कराए. सरेंडर करने वाले 4 माओवादियों में 2 महिला नक्सली भी शामिल हैं, जो किस्टाराम एरिया कमेटी के सक्रिय सदस्य थे.
ये भी पढ़ें-मां दंतेश्वरी मंदिर में आया लाखों का चढ़ावा, दानपेटी से निकले 19.44 लाख कैश और सैकड़ों अर्जियां
सरेंडर करने वाले चारो नक्सली किस्टाराम एरिया कमेटी में सक्रिय सदस्य थे
रिपोर्ट के मुताबिक सुकमा जिले में सुरक्षा बलों के सामने सरेंडर करने वाले 4 नक्सली किस्टाराम एरिया कमेटी में सक्रिय सदस्य थे, जिनके सिर पर कुल 8 लाख के इनामी घोषित था. चारों माओवादियों ने छत्तीसगढ़ सरकार के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्म-समर्पण किया है. इनमें 2 महिला नक्सली शामिल हैं.
8 लाख इनामी नक्सलियों ने ऑटोमेटिक हथियार व गोला-बारूद जमा किए
गौरतलब है सुकमा में सरेंडर करने वाले चारो नक्सली अपने साथ कई ऑटोमेटिक हथियार और गोला-बारूद भी साथ लेकर आए थे, जिन्हें सरेंडर से पहले उन्होंने सुरक्षा बलों कौ सौंप दिया. चारो आत्म-समर्पित नक्सली गोलापल्ली LOS कमांडर (ACM) और पार्टी सदस्य रैंक कैडर के बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-सरेंडर नक्सलियों की शादी: आज नारायणपुर में VIP प्रोटोकॉल तोड़ेंगे CM साय, जानिए क्या है कार्यक्रम

ये भी पढ़ें-Gold Treasure Found: खुदाई में मिले 500 साल पुराने 'सोने के सिक्के', खजाना लूटने उमड़ पड़ा पूरा गांव
2025 में 256 नक्सली मारे गए,1500 से अधिक नक्सली कर चुके हैं सरेंडर
गौरतलब है केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त अभियान में अकेले 2025 में 256 नक्सली मारे जा चुके हैं, जबकि 1500 से अधिक नक्सलियों ने सरेंडर के आगे सरेंडर कर चुके हैं. नक्सली छत्तीसगढ़ सरकार के आकर्षक पुनर्वास नीति और नक्सली सगंठनों के लगातार हो नेटवर्क को देखते हुए मुख्यधारा से लगातार जुड़ रहे हैं.
अभी दो महीने दूर है नक्सलियों को छत्तीसगढ़ से उखाड़ फेंकने की तारीख
गौरतलब है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ से नक्सलियों को उखाड़ फेंकने की तारीख मार्च, 2026 तय की है. मार्च महीने तक नक्सल उन्मूलन के लिए जारी एंटी नक्सल ऑफरेशन का असर है कि लगातार नक्सली सरेंडर कर रहे हें या मुठभेड़ में मारे जा रहे है. सुरक्षा बलों के नकेल का असर है कि नक्सली संगठन अब बुरी तरह से कमजोर हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें-अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों ने डंप कर रखा था सामान, ITBP के जवानों ने खोज निकाला