छत्तीसगढ़ के भिलाई से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पार्टी कर रहे कुछ युवकों ने पेप्सी कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर रवि रंजन सहित 4-5 लोगों पर जमकर हमला कर दिया. आरोपियों ने चाकू, लाठी-डंडों, पत्थरों, लात-घूंसे, कुर्सी और ईंटों से बेरहमी से पिटाई की. इस पूरे घटनाक्रम का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें हमले की पूरी बर्बरता साफ दिखाई दे रही है.
शराब पीकर कर रहे थे हंगामा, लाइट बंद करने पर भड़के
दरअसल, गोदाम के बाहर कुछ युवक शराब पीते हुए तेज आवाज में गाली-गलौज कर रहे थे. इससे परेशान होकर सेल्स मैनेजर और उनके सहकर्मियों ने गोदाम के बाहर लगी लाइटें बंद कर दीं. इसी बात से नाराज होकर युवकों ने गोदाम पर धावा बोल दिया.
यह भी पढ़ें- Hailstorm: खेतों से सड़कों तक... बिछ गई बर्फ की चादर, मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि के साथ तूफानी बारिश ! कई इलाकों में बिजली गुल
ऑफिस में घुसकर बचाई जान, बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़
हमलावरों ने सेल्स मैनेजर समेत कर्मचारियों को जमकर पीटा, तोड़फोड़ की और जान से मारने की कोशिश की. पीड़ित अपनी जान बचाने के लिए गोदाम से सटे ऑफिस में घुस गए. इसके बाद आरोपियों ने ऑफिस का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया. अंदर नहीं घुस पाने पर बाहर खड़े वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई.
आदतन बदमाश बताए जा रहे आरोपी, 5 घायल
इस हमले में कुल 5 लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी आदतन बदमाश हैं और अक्सर नशे की हालत में लोगों को परेशान करते रहते हैं. घटना के बाद FIR दर्ज कर ली गई है और पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें- 3 बच्चे भी बनेंगे साधु! बचपन, खेल और सपने छोड़ चुना वैराग्य, 18 घंटे नंगे पांव चलकर दिखाया