
छत्तीसगढ़ सरकार के व्यापक नक्सल उन्मूलन नीति और शांति, संवाद और विकास पर केंद्रित प्रयासों के परिणामस्वरूप बस्तर संभाग में शुक्रवार को नक्सल विरोधी मुहिम को ऐतिहासिक सफलता मिली है ‘पूना मारगेम – पुनर्वास से पुनर्जीवन' कार्यक्रम के अंतर्गत दण्डकारण्य क्षेत्र के 210 माओवादी कैडरों ने समाज की मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें-परीक्षा टालने के लिए दो स्टूडेंट्स ने फैला दी प्रिंसिपल की मौत की झूठी खबर, इंटरनेट पर वायरल हुआ फेक डेथ लेटर
गौरतलब है एक साथ 210 नक्सलियों का आत्म-समर्पण विश्वास, सुरक्षा और विकास की दिशा में बस्तर की नई सुबह का संकेत है. लंबे समय से नक्सली गतिविधियों से प्रभावित अबूझमाड़ और उत्तर बस्तर क्षेत्र में यह ऐतिहासिक घटनाक्रम नक्सल उन्मूलन अभियान के इतिहास में एक निर्णायक मोड़ के रूप में दर्ज होगा.
सरेंडर कर चुके नक्सल कैडरों ने कुल 153 अत्याधुनिक हथियार भी सरकार के सुपुर्द किए हैं. इनमें AK-47, SLR, INSAS रायफल और LMG शामिल हैं. यह केवल हथियारों का समर्पण नहीं, बल्कि हिंसा और भय के युग का प्रतीकात्मक अंत है. एक ऐसी घोषणा, जो बस्तर में शांति और भरोसे के युग की शुरुआत का संकेत देती है.
ये भी पढ़ें-मलकानगिरी में नक्सली बंदूक फैक्ट्री का पर्दाफाश, बरामद हुआ विस्फोटक और हथियार बनाने का जखीरा
ये भी पढ़ें-बलौदाबाजार में रिकॉर्ड 5735 महिलाओं ने PMMVY में कराया रजिस्ट्रेशन, प्रदेश में रजिस्ट्रेशन के मामले में बड़ी छलांग
निः संदेह मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में अपनाई गई व्यापक नक्सल उन्मूलन नीति ने क्षेत्र में स्थायी शांति की मजबूत नींव रखी है. पुलिस, सुरक्षा बलों, स्थानीय प्रशासन, सामाजिक संगठनों और सजग नागरिकों के समन्वित प्रयासों से हिंसा की संस्कृति को संवाद और विकास की संस्कृति में परिवर्तित किया जा सका है.
मुख्यधारा में लौटने वाले प्रमुख माओवादी नेताओं में सीसीएम रूपेश उर्फ सतीश, डीकेएसजेडसी सदस्य भास्कर उर्फ राजमन मांडवी, रनीता, राजू सलाम, धन्नू वेत्ती उर्फ संतू, आरसीएम रतन एलम सहित कई वांछित और इनामी कैडर शामिल हैं. इन सभी ने संविधान पर आस्था व्यक्त करते हुए लोकतांत्रिक व्यवस्था में जीवन जीने का संकल्प लिया है.
ये भी पढ़ें-Viral Video: 12 महीने से बकाया था वेतन, गुस्साए कर्मचारी ने ब्लॉक मेडिकल अफसर पर तान दी पिस्तौल
ये भी पढ़ें-MP के इस मंदिर में धन के देवता के रूप में विराजते हैं भगवान शिव, 5500 साल पहले भगवान कुबेर ने किया था स्थापित
कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग द्वारा आत्म-समर्पित माओवादियों को पुनर्वास सहायता राशि, आवास और आजीविका योजनाओं की जानकारी दी गई. राज्य सरकार युवाओं को स्वरोजगार, कौशल विकास और शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि वे आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन जी सकें.
मांझी-चालकी प्रतिनिधियों ने कहा कि बस्तर की परंपरा सदैव प्रेम, सह अस्तित्व और शांति का संदेश देती रही है. जो साथी अब लौटे हैं, वे इस परंपरा को नई शक्ति देंगे और समाज में विश्वास की नींव को और मजबूत करेंगे. कार्यक्रम के अंत में सभी आत्मसमर्पित कैडरों ने संविधान की शपथ लेकर लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की.
ये भी पढ़ें-भू-माफियाओं ने हड़प ली प्रदेश की अरबों की जमीन, बना दिए पेट्रोल पंप, शोरूम और मल्टीस्टोरी, अब चलेगा बुलडोजर
हिंसा छोड़ विकास और राष्ट्र निर्माण की दिशा में योगदान की ली प्रतिज्ञा
उल्लेखनीय है इतिहास में 17 अक्टूबर, 2025 का दिन तारीख की तरह याद रखा जाएगा. जब ‘वंदे मातरम्' की गूंज के साथ सामज की मुख्य धारा में लौटे 210 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर नहीं कहानी लिखी. यह दिन बस्तर के, विकास और शांति के नए युग की शुरुआत का प्रतीक बनेगा.