विज्ञापन

बलौदाबाजार में रिकॉर्ड 5735 महिलाओं ने PMMVY में कराया रजिस्ट्रेशन, प्रदेश में रजिस्ट्रेशन के मामले में बड़ी छलांग

Balodabazar Scheme Registration: केंद्रीय प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में इस वित्तीय वर्ष में बलौदाबाजार जिले की 5735 गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत पहली बार जीवित बच्चे के जन्म पर महिला को कुल 5000 रुपए की राशि दी जाती है.

बलौदाबाजार में रिकॉर्ड 5735 महिलाओं ने PMMVY में कराया रजिस्ट्रेशन, प्रदेश में रजिस्ट्रेशन के मामले में बड़ी छलांग
RECORD 5735 WOMEN REGISTERED THEMSELF UNDER PRADHAN MANTRI MATRU VANDANA YOJANA IN BAODABAZAR, CG

PMMVY: मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य और पोषण सुधार की दिशा में प्रदेश के बलौदा बाजार जिले में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. इस योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए बलौदा बाजार-भाटापारा जिला छत्तीसगढ़ में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है.

केंद्रीय प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में इस वित्तीय वर्ष में बलौदाबाजार जिले की 5735 गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत पहली बार जीवित बच्चे के जन्म पर महिला को कुल 5000 रुपए की राशि दी जाती है.

ये भी पढ़ें-परीक्षा टालने के लिए दो स्टूडेंट्स ने फैला दी प्रिंसिपल की मौत की झूठी खबर, इंटरनेट पर वायरल हुआ फेक डेथ लेटर

पात्र गर्भवती महिला को दी जाती है कुल 5000 रुपए की वित्तीय मदद

गौरतलब है इस योजना का उद्देश्य माताओं को गर्भावस्था और प्रसव के दौरान वित्तीय सहायता देना है, ताकि वे पौष्टिक आहार, आराम और नियमित स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित कर सकें. योजना के तहत पहली बार जीवित बच्चे के जन्म पर महिला को कुल 5000 रुपए की राशि दी जाती है. राशि DBT के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे पहुंचती है.

ऑनलाइन हुई योजना में आवेदन, स्वीकृति व भुगतान की पूरी प्रक्रिया

रिपोर्ट के मुताबिक PMMVY-CAS नामक डिजिटल पोर्टल के माध्यम से अब प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में आवेदन, स्वीकृति और भुगतान की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ी है. लाभार्थी भी मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से अपने आवेदन की स्थिति देख सकती हैं.

ये भी पढ़ें-Viral Video: 12 महीने से बकाया था वेतन, गुस्साए कर्मचारी ने ब्लॉक मेडिकल अफसर पर तान दी पिस्तौल

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अतुल परिहार ने बताया कि अप्रैल 2022 से लागू PMMVY 2.0 में अब राशि दो किस्तों में दी जाती है, जबकि यदि दूसरी संतान बेटी हो तो महिला को 6,000 रुपए की एकमुश्त सहायता दी जाती है.

ये भी पढ़ें-भू-माफियाओं ने हड़प ली प्रदेश की अरबों की जमीन, बना दिए पेट्रोल पंप, शोरूम और मल्टीस्टोरी, अब चलेगा बुलडोजर

अधिक महिलाओं को जोड़ने के लिए चल रहा है जागरूकता अभियान 

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारी के अनुसार, जिले के ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक महिलाएं योजना से जुड़ सकें. स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से गर्भवती महिलाओं के लिए नियमित चेकअप और टीकाकरण की सुविधा भी सुनिश्चित की जा रही है.

पंजीकरण के लिए गर्भावस्था की शुरुआत में करना होता है संपर्क

उल्लेखनीय है इस योजना के तहत महिलाओं को पंजीकरण के लिए गर्भावस्था की शुरुआत में आंगनवाड़ी केंद्र से संपर्क करना होता है. पात्रता के लिए महिला भारतीय नागरिक होनी चाहिए और किसी सरकारी नौकरी में न हो. लाभ प्राप्त करने के लिए गर्भावस्था के समय पर चिकित्सा जांच, प्रसव पंजीकरण और नवजात शिशु का प्रथम टीकाकरण अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें-कॉलेज की छात्राएं बदल रही थी कपड़े, छुपकर छात्र रोशनदान से वीडियो बनाने लगे, एबीवीपी कार्यकर्ता निकले आरोपी

जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाती हैं. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं घर-घर जाकर पात्र महिलाओं की पहचान करती हैं, फॉर्म भरने में मदद करती हैं और उन्हें समय पर लाभ दिलवाती हैं. 

ये भी पढ़ें-EOW की छापेमारी में कोटेदार की अकूत संपत्ति का खुलासा, ठिकानों से आय से 175 फीसदी अधिक मिली संपत्ति

योजना से अनजान गर्भवती महिलाएं आगे आकर उठा रही हैं लाभ

केंद्र सरकार के इस योजना से माताओं के पोषण स्तर और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य में सुधार देखा जा रहा है. ग्रामीण इलाकों में पहले जहां कई महिलाएं इस योजना से अनजान थीं, वहीं अब स्वयं आगे आकर लाभ ले रही हैं. वहीं, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और स्वीकार्यता ने इसे और अधिक सरल बना दिया है.

बलौदाबाजार में मातृ व शिशु स्वास्थ्य संकेतकों में सुधार की नई दिशा 

माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना ने बलौदा बाजार जिले में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संकेतकों में सुधार की नई दिशा दी है. प्रशासन का लक्ष्य है कि आगामी तिमाही तक सभी पात्र महिलाओं को योजना के दायरे में लाया जाए, ताकि जिला राज्य में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले जिलों में शामिल हो सके.

ये भी पढ़ें-Rotten Ration For Diwali: राशन की दुकानों पर गरीबों के लिए आया सड़ा राशन, दिवाली से पहले शुरू होना था वितरण

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close