विज्ञापन

मलकानगिरी में नक्सली बंदूक फैक्ट्री का पर्दाफाश, बरामद हुआ विस्फोटक और हथियार बनाने का जखीरा

Naxalite Secret Gun Factory: मलकानगिरी पुलिस को कालीमेला थाना क्षेत्र के धूमल और चिलकलामुडी रिजर्व फॉरेस्ट इलाके में आंध्र-ओडिशा सीमा पर सिलुरु थाना क्षेत्र में एक गुप्त बंदूक फैक्ट्री का पता चला, जहां कई अर्धनिर्मित बंदूकें, मरम्मत के उपकरण, और हथियार बनाने की पूरी सामग्री बरामद की गई हैं.

मलकानगिरी में नक्सली बंदूक फैक्ट्री का पर्दाफाश, बरामद हुआ विस्फोटक और हथियार बनाने का जखीरा
EXPLOSIVES AND WEAPONS RECOVERED IN NAXALITE SECRET GUN FACTORY BUSTED BY MALKANGIRI POLICE, ODISHA

Malkangiri Gun Factory: ओडिसा के मलकानगिरी पुलिस के हाथ बुधवार को नक्सल विरोधी अभियान में एक बड़ी सफलता मिली है, तलाशी अभियान के दौरान डीवीएफ के जवानों ने एक गुप्त बंदूक फैक्ट्री का पता लगाया है, जहां छापेमारी के दौरान कई अर्द्धनिर्मित बंदूकें, मरम्मत उपकरण और हथियार बनाने की सामग्री बरामद की है. 

मलकानगिरी पुलिस को कालीमेला थाना क्षेत्र के धूमल और चिलकलामुडी रिजर्व फॉरेस्ट इलाके में आंध्र-ओडिशा सीमा पर सिलुरु थाना क्षेत्र में एक गुप्त बंदूक फैक्ट्री का पता चला, जहां कई अर्धनिर्मित बंदूकें, मरम्मत के उपकरण, और हथियार बनाने की पूरी सामग्री बरामद की गई हैं.

ये भी पढ़ें-Viral Video: 12 महीने से बकाया था वेतन, गुस्साए कर्मचारी ने ब्लॉक मेडिकल अफसर पर तान दी पिस्तौल

आंध्र-ओडिशा सीमा पर सिलुरु थाना क्षेत्र में गुप्त बंदूक फैक्ट्री का पता लगा

विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर मलकानगिरी पुलिस को आंध्र-ओडिशा सीमा पर सिलुरु थाना क्षेत्र में एक गुप्त बंदूक फैक्ट्री का पता लगाया, जहां छापेमारी के दौरान मलकानगिरी पुलिस ने कई अर्धनिर्मित बंदूकें, मरम्मत के उपकरण, और हथियार बनाने की पूरी सामग्री बरामद की हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखी गई तीन बारूदी सुरंगें का भी पता लगाया

यही नहीं, मलकानगिरी पुलिस ने नक्सलियों द्वारा छिपाई गई तीन बारूदी सुरंगें का भी पता लगाया, जिनका वजन  तीन, दो और एक किलो है उसे भी जब्त किया है, इसके साथ ही, पांच डेटोनेटर, कॉडेक्स वायर, वेल्डिंग मशीन, जनरेटर और वेल्डिंग रॉड जैसे उपकरण भी बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-कॉलेज की छात्राएं बदल रही थी कपड़े, छुपकर छात्र रोशनदान से वीडियो बनाने लगे, एबीवीपी कार्यकर्ता निकले आरोपी

मलकानगिरी पुलिस आंध्र-ओडिशा सीमा पर सिलुरु थाना क्षेत्र में नक्सलियों की गुप्त बंदूक फैक्ट्री के उजागर होने को नक्सल नेटवर्क पर एक बड़ा प्रहार की तरह देख रही है. उन्होंने आगे भी ऐसे तलाशी  अभियानों को तेज करने की बात कही है.

 हथियार मरम्मत और निर्माण का अहम ठिकाना था गुप्त बंदूक फैक्ट्री

पुलिस का मानना है कि यह फैक्ट्री नक्सलियों के हथियार मरम्मत और निर्माण का अहम ठिकाना थी, बरामद सभी विस्फोटक और सामग्री को सुरक्षा बलों ने नष्ट कर दिया है, जबकि जब्त किए गए सामानों को आज जिला पुलिस कार्यालय में प्रदर्शित किया गया.

ये भी पढ़ें-Transgender Consumed Phenyl: किन्नर सामूहिक सुसाइड की कोशिश केस में सपना हाजी गिरफ्तार, राजा हाशमी फरार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close