विज्ञापन

NH-30: मौत का हाइवे, अकेले साल 2024 में हुए 298 सड़क हादसों में 198 लोगों ने गंवाई जान

NH-30 Become Death Highway: चार जिलों से गुजरते हुए बस्तर को राजधानी से जोड़ने वाले नेशनल हाइवे-30 पर साल 2024 में हुए 298 दुर्घटनाओं में 198 लोगों की जान गई है. वहीं मौजूदा साल 2025 में बीते 5 महीने में 63 एक्सीडेंट में अब तक कुल 70 लोगों की जान जा चुकी है और 38 घायल हुए हैं.

NH-30: मौत का हाइवे, अकेले साल 2024 में हुए 298 सड़क हादसों में 198 लोगों ने गंवाई जान
NH 30 Of CG Become Highway of death (Symbolic Image)

National Highway-30: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के नेशनल हाइवे-30 पर फर्राटे भरते वाहन बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की बड़ी वजह है, इससे हाइवे पर वाहन चलाना ड्राइवरों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. अकेले साल 2024 में विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में कुल 198 लोग जान गंवा चुके हैं, जबकि साल 2025 में अब तक 70 की जान जा चुकी है.

चार जिलों से गुजरते हुए बस्तर को राजधानी से जोड़ने वाले नेशनल हाइवे-30 पर साल 2024 में हुए 298 दुर्घटनाओं में 198 लोगों की जान गई है. वहीं मौजूदा साल 2025 में बीते 5 महीने में 63 एक्सीडेंट में अब तक कुल 70 लोगों की जान जा चुकी है और 38 घायल हुए हैं.

After Last Rites Girl Return Alive: लापता बेटी का परिजनों ने कर दिया था अंतिम संस्कार, 15 दिनों बाद जिंदा लौटी तो भौचक्का रह गया परिवार

वाहन चालकों के लिए कब्रगाह बन गया है छत्तीसगढ़ का नेशनल हाइवे-30

गौरतलब है छत्तीसगढ़ के चार जिलों से गुजरते हुए नक्सल प्रभावित बस्तर जिले को जोड़ने वाली नेशनल हाइवे-30 वाहन चालकों के लिए कब्रगाह बन गया है. इनमें कोंडागांव जिला सड़क दुर्घटना के मामले में दूसरे स्थान पर है. नेशनल हाइवे पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के लिए लोग पैरेंट्स को दोषी ठहराते हैं, जो अपने नाबालिग बच्चों गाड़ी ड्राइव करने देते हैं. 

ट्रैफिक पुलिस की कड़ी कार्रवाई से हाइवे पर दुर्घटनाओं में आएगी कमी 

रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल हाइवे 30 में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की प्रमुख वजह ट्रैफिक नियमों की अनदेखी है. एसपी अक्षय कुमार ने बताया कि जब कभी दुर्घटना होती है, तो मौके पर जाकर दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं. जिसमें चालकों द्वारा ट्रैफिक नियमों की जा रही अनदेखी दुर्घटनाओं का बड़ा कारण नजर आया है.

किसी से कहा 'मां बीमार है, पिता के एक्सीडेंट के नाम पर किसी को लगाया चूना, फरार मौलवी को पकड़ने में अब छूट रहा पसीना

कोंडागांव जिले में तैनात ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने कहा कि जब ट्रैफिक नियमों का पालन घर से शुरू होगा तभी बच्चे उसे देखते हुए नियमों का पालन करेंगे. बकौल ट्रैफिक इंस्पेक्टर, जब अभिभावक ही नियम का पालन नहीं करेंगे तो बच्चे कहा से करेंगे, इससे दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है

'अभिभावक ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करेंगे तो बच्चे कहा से करेंगे'

वहीं, नेशनल हाइवे पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए कोंडागांव जिले में तैनात ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने कहा कि जब ट्रैफिक नियमों का पालन घर से शुरू होगा तभी बच्चे उसे देखते हुए नियमों का पालन करेंगे. बकौल ट्रैफिक इंस्पेक्टर, जब अभिभावक ही नियम का पालन नहीं करेंगे तो बच्चे कहा से करेंगे, जिससे दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है. 

ये भी पढ़ें-नाइट्रोजन टैंक में गिरकर हुई 7 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत, मरते-मरते चार लोगों की आंखों में रोशनी दे गई

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close