Floating Restaurant: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले को पर्यटन के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात मिली है. जिले के सबसे बड़े जलाशय मलानिया में गणतंत्र दिवस की पूर्व संख्या पर फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया गया. जिला प्रभारी मंत्री और पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया.
ये भी पढ़ें-Special Tricolor Garland: बाबा महाकाल के भाल पर सजा तिरंगा, भस्म आरती में पहनाई गई खास माला
मलानिया जलाशय में पर्यटकों के लिए नौकायन सुविधा
गौरतलब है जिला प्रशासन द्वारा लगातार गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले पर्यटन स्थलों को चिन्हित कर विकास कार्य किए जा रहे हैं, जिससे पर्यटन को उद्योग का रूप दिया जा सके. इसी कड़ी में मलानिया जलाशय में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की शुरुआत की गई है. इससे पूर्व यहां पर्यटकों के लिए नौकायन सुविधा शुरू की जा चुकी है.
छत्तीसगढ़ के हर कोने में पर्यटन की अपार संभावनाएं
NDTV से खास बातचीत में प्रभारी मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के हर कोने में पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं, जरूरत है उन्हें संवारने और विकसित करने की. उन्होंने कहा कि जिले में अभी बड़े उद्योग नहीं हैं, ऐसे में पर्यटन ही ऐसा क्षेत्र है, जो स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ सकता है.
पर्यटन को उद्योग का रूप देने की दिशा में हो रहा काम
पर्यटन मंत्री ने कहा कि फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के शुभारंभ से न केवल जिले के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे. यह परियोजना आने वाले समय में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले को पर्यटन मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाने में सहायक साबित होगी.
ये भी पढ़ें-200 बारातियों को लेकर घर के बाहर खड़ा था दूल्हा, इधर दुल्हन ने पी लिया जहर, बिना शादी लौटा दूल्हा