विज्ञापन

Ambikapur : 50 फीसदी का मिलेगा रिटर्न, ऐसा बोलकर ठगों ने लूटा, अब पुलिस ने 2 को दबोचा

Ambikapur Fraud : पुलिस के अनुसार, आरोपियों पर धोखाधड़ी की धारा 420 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच के बाद, अदालत के आदेश पर ठगे गए पैसे पीड़ितों को लौटाए जाएंगे. फिलहाल, दोनों आरोपी न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए हैं.

Ambikapur : 50 फीसदी का मिलेगा रिटर्न, ऐसा बोलकर ठगों ने लूटा, अब पुलिस ने 2 को दबोचा
50 फीसदी का मिलेगा रिटर्न, ऐसा बोलकर ठगों ने लूटा, अब पुलिस ने 2 को दबोचा

Fraud in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नौकरी का लालच देकर लोगों से ठगी का मामला सामने आया है. जिसमें दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये आरोपी NGO में नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ऐंठते थे. पीड़ितों को 75,000 रुपये महीने की सैलरी का झांसा दिया जाता था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों के बैंक खाते फ्रीज कर दिए हैं और मामले की जांच जारी है. दरअसल, सरगुजा के बजरु टोप्पो नामक व्यक्ति ने मणिपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि उनकी जनवरी 2024 में डिगंबर भगत और बसील खलखो से पहचान हुई. इन लोगों ने भरोसा दिलाया कि अगर वह 1.5 लाख रुपये जमा करते हैं, तो उन्हें ब्लॉक प्रभारी का पद मिल जाएगा और हर महीने 70 हजार से 1 लाख रुपये तक की कमाई होगी.

बजरु टोप्पो जून 2024 में 1.5 लाख रुपये दे चुके थे लेकिन जब उन्होंने नौकरी के बारे में पूछा, तो आरोपी टालमटोल करने लगे. जब उन्होंने इनके दफ्तर जाकर पता किया... तो मालूम हुआ कि इन्होंने कई लोगों को इसी तरह ठगा है लेकिन किसी को भी नौकरी नहीं दिलवाई गई.

गिरफ्तारी के बाद पुलिस को क्या मिला ? 

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की. जांच के दौरान डिगंबर भगत (40 ) और बसील खलखो (35) को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में दोनों ने ठगी की बात कबूल कर ली. पुलिस ने इनके पास से 10,000 रुपये नकद और दो मोबाइल फोन जब्त किए. बाकी की ठगी की रकम बैंक खातों में जमा थी.... जिसे फ्रीज कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें : 

• डिजिटल अरेस्ट की शिकार टीचर ने खाया ज़हर, मौत के बाद भी कॉल करते रहे ठग

• Digital Arrest की ABC ! कहां से शुरू होती है कहानी ? इंसान बन जाता है बेवकूफ ?

पुलिस के अनुसार, आरोपियों पर धोखाधड़ी की धारा 420 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच के बाद, अदालत के आदेश पर ठगे गए पैसे पीड़ितों को लौटाए जाएंगे. फिलहाल, दोनों आरोपी न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें : 

• Instagram पर मुलाकात ! फिर लड़की से दोस्ती होते ही किया डिजिटल अरेस्ट

• डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई चीज़ नहीं होती है - पुलिस अधिकारी ने बताया इसका सच !

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close