Digital Arrest : MP के इंदौर में हाल ही में डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया था जिसने सब को हैरान करके रख दिया. ऐसा इसलिए क्योंकि खुद शातिर ठगों ने एक पुलिस अधिकारी को कॉल किया. लेकिन शायद उन्हें पता नहीं था कि जिसे वो कॉल कर रहे हैं वो है कौन ? इसके बाद ठगों ने पुलिसवाले से कहा, "आपके क्रेडिट कार्ड का मिस यूज हो रहा है. अब आपका बैंक खाता ब्लॉक कर दिया जाएगा. अब आप दो घंटे में पुलिस स्टेशन आ जाए. पुलिस अफसर ने कहा कि "मैं इतने कम समय में इंदौर से मुंबई नहीं आ सकता." इसके बाद ठगों ने कहा, " ठीक है! वीडियो कॉल के ज़रिए आपका बयान लिया जाएगा." फिर जैसे ही ठगों ने वीडियो कॉल किया और अधिकारी को पुलिस की वर्दी में देखा, तो तुरंत उन्होंने वीडियो कॉल काट दिया. इसी मामले को लेकर अब इंदौर ग्रामीण क्षेत्र के IG अनुराग कुमार का बयान सामने आया है. उन्होंने जनता से सतर्क रहने की अपील करते हुए क्या कुछ कहा ? आइए जानते हैं :
दरअसल, डिजिटल अरेस्ट के बढ़ते मामलों को देखते हुए इंदौर के पुलिस अधिकारी काफी सक्रिय हो गए हैं. इंदौर पुलिस ने लोगों से कई बार अपील की है कि लोगों वे फ्रॉड कॉल्स से सतर्क रहें, किसी लिंक पर बिना जांच-परख के क्लिक न करें. साथ ही किसी अनजान व्यक्ति पर भी विश्वास न करें.
डिजिटल अरेस्ट जैसा कुछ नहीं
इंदौर ग्रामीण के IG अनुराग कुमार ने साफ-साफ कहा कि "डिजिटल अरेस्ट" नाम की कोई चीज़ नहीं होती. ये केवल एक हथकंडा है. जिसमें भोले-भाले लोगों को बहका कर पैसे हड़प लिए जाते हैं. अगर जनता सावधान हो जाए... तो कोई उन्हें डरा कर अपराध को अंजाम नहीं दे पाएगा. IG ने आगे कहा, "जनता को घबराने की जरूरत नहीं अगर कोई ऐसा करें तो सीधे पुलिस थाने में शिकायत करें पुलिस एक्शन लेगी. "
IG अनुराग कुमार
IG अनुराग ने बताया कि इंदौर रेंज में सिकलीगर समुदाय को अपराध से दूर लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस की कोशिश है कि इस समुदाय के लोग सही रास्ते पर आएं. रोजगार मेले भी आयोजित किए जा रहे हैं. हालांकि इसमें अभी पूरी सफलता नहीं मिली है, लेकिन प्रयास जारी हैं. बड़वानी, खरगोन और बुरहानपुर जैसे इलाकों में विशेष काम हो रहा है.
अपराधों पर होगी सख्त कार्रवाई
IG ने बताया कि इस साल सभी त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से निपट गए हैं. इंदौर रेंज में संगठित अपराध, गौहत्या, अवैध शराब और नशीले पदार्थों के खिलाफ सख्त अभियान चलाए जा रहे हैं. बुरहानपुर में गौहत्या के आरोपियों पर एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) भी लगाया गया है. महिलाओं की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि महिला अपराधों पर रोक लगाना और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करना पुलिस की प्राथमिकता है.
अगर फंस जाएं तो क्या करें ?
- तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन (जैसे 1930) पर कॉल करें.
- पुलिस में शिकायत करें.
- अपने बैंक को तुरंत बताएं.
ये भी पढ़ें :
** Cyber Fraud : फ्रॉडस्टर्स को पकड़वाना है ? तो इंदौर वाले इस नंबर पर कर दें कॉल
मिला जुला कर IG ने जनता से अपील की है कि कोई भी संदिग्ध कॉल आए तो ऐसे में घबराएं नहीं. आप पुलिस का सहयोग लें. अपराधियों से डरने की जरूरत नहीं है. समाज में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस के प्रयास जारी रहेंगे.
ये भी पढ़ें :
** Digital Arrest की ABC ! कहां से शुरू होती है कहानी और इंसान बन जाता है बेवकूफ ?