विज्ञापन

मानसून से पहले किसान परेशान ! कहा- खाद, बीज, मजदूर सब हुए महंगे

Chhattisgarh Kanker News in Hindi : खेती किसानी में अब महंगाई की मार देखने को मिल रही है. कृषि कार्य 15 फीसदी महंगा हो गया है. जिसका नुकसान सीधे-सीधे किसानों को उठाना पड़ सकता है.

मानसून से पहले किसान परेशान ! कहा- खाद, बीज, मजदूर सब हुए महंगे
मानसून से पहले किसान परेशान ! कहा- खाद, बीज मजदूर सब हुए महंगे

Chhattisgarh News in Hindi : खेती किसानी में अब महंगाई की मार देखने को मिल रही है. कृषि कार्य 15 फीसदी महंगा हो गया है. जिसका नुकसान सीधे-सीधे किसानों को उठाना पड़ सकता है. 'महंगाई' मतलब किसानों के मुनाफे में कमी होगी. मानसून के पहले जिले की सभी समितियों में खाद-बीज को स्टोर कर उसकी डिलीवरी शुरू कर दी है. इधर, किसान भी कृषि कार्य में जुट गए है. लेकिन कृषि उपकरण, रासायनिक खाद, बीज, कीटनाशक दवाईयों और मजदूरी में इज़ाफ़ा देखा जा रहा है.

किसानों ने बताई परेशानी

ऐसे में किसानों का कहना है कि जो धान बीज पहले 2800 रुपये में मिलता था वही धान अब 3400 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है. इसी तरह पतला धान 3000 रुपये से सीधे 3900 रुपये हो गया है. इसके अलावा कृषि उपकरण 3 प्रतिशत तो दवाइयां 10 प्रतिशत महंगी हो गई है. दूसरी ओर किसानों को मजदूर नहीं मिलना भी एक परेशानी है. जो मजदूर मिल रहे है उनकी भी मजदूरी महंगी हो गई है. पहले 150 रुपये महिला तो 250 रुपये पुरुष की मजदूरी थी.

ये भी पढ़ें :

विश्व पर्यावरण दिवस पर कलेक्टर ने रोपे पौधे, पेड़ बचाओ का दिया नारा

तमाम चीजें हुई महंगी

यह अब 300 रुपये पुरुष और 200 रुपये महिला हो गई है. डीजल पेट्रोल और बिजली के दाम से भी किसान परेशान है. ट्रैक्टर से खेतों की जोताई का भाड़ा भी महंगा हो गया है. पहले जहां प्रति घंटे हजार से 12 सौ रुपये लिए जाते थे... वह अब 15 सौ से 16 सौ रुपये प्रति घंटे हो गए है. हालांकि छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपये कर दिया गया है जो कि पिछले साल के मुकाबले 8 फीसदी ज़्यादा है.

ये भी पढ़ें :

बचा लो पेड़ नहीं तो नहीं बचेगा 'कुछ' , पढ़िए MP के पृथ्वी सेना की कहानी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
NIA Raid In CG: जवान की हत्या मामले में बड़ा एक्शन, निशाने पर 11 संदिग्ध, छापे में क्या मिला?
मानसून से पहले किसान परेशान ! कहा- खाद, बीज, मजदूर सब हुए महंगे
Raipur CM Vishnu Deo Sai is taking collectors Conference strict instructions given in many cases
Next Article
CG: कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में CM साय के कड़े तेवर! कई मामलों में दी सख्त हिदायद, बोले- भाषा का संयम चूका तो करूंगा कार्रवाई
Close