Sukma Naxal News: छत्तीसगढ़ के सुकमा (Sukma)में पुलिस और नक्सलियों (Naxlite) के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में 3 से 4 नक्सलियों (Naxlite)को गोली लगने का दावा किया जा रहा है. जवानों की टीम अभी इलाके में मौजूद है. घेराबंदी कर नक्सलियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है. घटना सुकमा (Sukma) जिले के गोगुंडा इलाक़े की है.
सूचना पर निकले थे जवान
दरअसल इन दिनों बस्तर के जंगल में नक्सलियों का डेरा है. सुकमा के जंगल में भी नक्सलियों के मौजूदगी की खबर की सूचना पर दंतेवाड़ा और सुकमा जिले से डीआरजी (DRG) और सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों को रवाना किया गया था. दोनों ही जिलों से बड़ी संख्या में जब जवान जंगल में घुसे तो नक्सलियों ने फ़ायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी नक्सलियों पर जवाबी फायरिंग की.
ये भी पढ़ें CG Naxal News : सुकमा में नक्सलियों के ठिकाने तक पहुंची फ़ोर्स, मुठभेड़ के बाद कैम्प छोड़कर भागे माओवादी
घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश
दोनों तरफ से हुई ताबड़तोड़ गोलीबारी में 3 से 4 नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है. फिलहाल जवानों की टीम सुकमा के जंगल में ही है. यहां सर्चिंग चल रही है. दरअसल इन दिनों बस्तर में नसक्ली लगातार घटनाएं कर रहे हैं. 22 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान करते हुए बस्तर में जमकर उत्पात मचाया. ऐसे में एक बार फिर लोगों में दहशत है. बता दें कि दो दिन पहले भी सुकमा के जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई थी. जिसमें 4 -5 नक्सलियों के घायल होने का दावा किया गया था.
ये भी पढ़ें CM विष्णु देव साय ने कहा- विकास, रोजगार के लिए खनन जरूरी, राजनीति में जूदेव थे उनके आदर्श