विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 10, 2023

रायगढ़ के खेत में मिली हाथी की लाश, करंट से मौत की आशंका, चार साल में 50 मरे

पिछले चार वर्षों में छत्तीसगढ़ में 50 से अधिक हाथियों की मौत हो चुकी है और इनमें से ज्यादातर हाथियों की मौत सरगुजा, कोरबा, बलरामपुर, सूरजपुर, रायगढ़, जशपुर और कोरिया जिलों में हुई हैं.

Read Time: 3 min
रायगढ़ के खेत में मिली हाथी की लाश, करंट से मौत की आशंका, चार साल में 50 मरे
रायगढ़ के एक खेत में मिली हाथी की लाश

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ से एक हाथी की मौत की खबर सामने आ रही है. अनुमान है कि करंट लगने से हाथी की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में अक्सर बड़ी संख्या में हाथी जान गंवाते रहते हैं. इनमें से ज्यादातर की मौत मानव-हाथी संघर्ष में होती है. साल 2001-02 से लेकर 2010-11 तक प्रदेश में कुल 42 हाथी मारे गए. आगे के वर्षों में यह आंकड़ा तेजी से बढ़ा और 2011-12 से 2022-23 तक प्रदेश में कुल 157 हाथियों की मौत हुई. हाथियों की मौत के लिए खनन जैसे विकास कार्य बड़े पैमाने पर जिम्मेदार हैं.  

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार को एक खेत में कथित तौर पर करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. धरमजयगढ़ मंडल के वन अधिकारी अभिषेक जोगावत ने बताया कि लगभग 40-45 वर्षीय एक नर हाथी का शव मेडारमार गांव के निकट सुबह लगभग चार बजे मिला. उन्होंने कहा, 'प्रथमदृष्टया, ऐसा प्रतीत होता है कि घटनास्थल पर बिजली की बाड़ की मौजूदगी के कारण हाथी की मौत करंट लगने से हुई है. यह हाथी देव सिंह राठिया नामक व्यक्ति के खेत में घुस गया था.'

यह भी पढ़ें : रायगढ़: मेडिकल कॉलेज के कैंपस में मिली अधेड़ की लाश, पहले भी कर चुका है सुसाइड की कोशिश

चार साल में 50 हाथियों ने तोड़ा दम
उन्होंने बताया कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा. उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है. पिछले चार वर्षों में छत्तीसगढ़ में 50 से अधिक हाथियों की मौत हो चुकी है और इनमें से ज्यादातर हाथियों की मौत सरगुजा, कोरबा, बलरामपुर, सूरजपुर, रायगढ़, जशपुर और कोरिया जिलों में हुई हैं.

छत्तीसगढ़ से अक्सर मानव-हाथी संघर्ष की खबरें आती रहती हैं. कभी हाथियों के हमले में इंसानों की मौत हो जाती है तो कभी हाथियों के मारे जाने के मामले सामने आते हैं.

यह भी पढ़ें : BJP ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, बघेल बोले- मणिपुर भी जाएं!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close