
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ मेडिकल कॉलेज कैंपस के अंदर एक अधेड़ की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह घटना 28 अगस्त की सुबह की बताई जा रही है.
रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के कैंपस में मिली अधेड़ की लाश
दरअसल, सोमवार की सुबह रायगढ़ मेडिकल कॉलेज कैंपस के अंदर एक अधेड़ की लाश मिली. लाश मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव अहिरे अपनी टीम के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. हालांकि कुछ देर बाद मृतक परिजन भी वहां पहुंच गए. वहीं पूछताछ के दौरान मृतक के परिजनों ने जानकारी दी कि मृतक का नाम जगत राम इक्का है जो चक्रधारनगर थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर का रहने वाला था.
मानसिक रूप से बीमार था मृतक
पुलिस के मुताबिक, परिजनों का कहना है कि युवक मानसिक रूप से बीमार चल रहा था और इससे पूर्व भी दो बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका था. मृतक ने बीते 2 दिन पहले भी यूरिया खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. हालांकि उस समय इलाज के बाद उसकी जान बच गई.
पहले भी कर चुका था आत्महत्या का प्रयास
परिजनों के अनुसार, मृतक की मानसिक स्थिति बिगड़ी हुई थी और बीती रात उसने फिर से जान देने की नियत से मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग पर चढ़ गया और कूदकर आत्महत्या कर ली.
अहिरे ने बताया कि घटना की बारीकी से जांच की जा रही है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.