विज्ञापन

रेप के बाद युवती का  Video बनाया, कई बार गर्भपात भी करवाया, आरोपी तांत्रिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhattisgarh: रेप के बाद युवती का वीडियो बनाने वाले तांत्रिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला आखिर क्या है? 

रेप के बाद युवती का  Video बनाया, कई बार गर्भपात भी करवाया, आरोपी तांत्रिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज अपहरण, दुष्कर्म और धोखाधड़ी का मामला सामने आया था, जिसमें पुलिस को अब बड़ी सफलता मिली है. लंबे समय से फरार चल रहे मुख्य आरोपी तांत्रिक हेमंत अग्रवाल को बलौदाबाजार जिले के गीतपुरी से गिरफ्तार कर लिया गया है. 

एक जामुल निवासी महिला ने 19 नवंबर 2025 को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी 22 वर्षीय बेटी की रायपुर निवासी हेमंत अग्रवाल से पहचान हुई थी. आरोपी ने शादी का झूठा वादा करके युवती को अपने साथ पत्नी की तरह रखा और लंबे समय तक उसका शारीरिक शोषण किया. आरोपी तंत्र-मंत्र के नाम पर भी युवती को बहलाता-फुसलाता रहा और कई बार जबरन गर्भपात करवाया.

जब युवती ने उसके साथ रहने से इनकार किया, तो आरोपी उसे जबरन घर से उठा लिया. इसके बाद वह युवती को पहले कोंडागांव और दंतेवाड़ा घुमाता रहा, फिर रायपुर ले गया. पुलिस ने दोनों को ढूंढ निकाला और उन्हें वापस लाया, लेकिन भिलाई-3 थाने में मौका मिलते ही आरोपी फरार हो गया.

फरार होने के बाद हेमंत अग्रवाल लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा. वह छत्तीसगढ़ के बाहर भी कई राज्यों में भटकता रहा और नाम बदलकर छिपता रहा.

बलौदाबाजार में छिपकर रह  रहा था आरोपी 

हाल ही में जामुल पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी बलौदाबाजार जिले के गीतपुरी इलाके में नाम बदलकर छिपकर रह रहा है. इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक रामेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र की घेराबंदी पुलिस ने उसे दबोच लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी का जुलूस निकाला और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया. भिलाई नगर के सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि पुलिस अब आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है ताकि उसके अन्य संभावित अपराधों, साथियों और नेटवर्क की जानकारी प्राप्त की जा सके. यह गिरफ्तारी लंबे समय से चल रही जांच में महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है.

ये भी पढ़ें "अश्लील डांस कला है, Video-फोटो लेने किसने कहा था..." वरिष्ठ मंत्री रामविचार नेताम ने दिया चौंकाने वाला बयान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close