
Triple Talaq in Chhattisgarh: देश में तीन तलाक़ पर क़ानून लागू हो चुका है लेकिन इसके बावजूद छत्तीसगढ़ के दुर्ग के पद्मनाभपुर थाना में क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला को उसके पति ने मौखिक रूप से परिवार के सामने तीन बार ‘तलाक' कहकर तलाक दे दिया और दूसरी शादी रचा ली. अब महिला ने इंसाफ की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी ने क़ानून बदल दिया है, तो लोग उसे मानने के लिए तैयार क्यों नहीं हैं? मुझे इंसाफ़ चाहिए. मेरे सास-ससुर और पति को कड़ी से कड़ी सजा मिले.
क्या बोली पीड़िता?
पीड़िता ने कहा, “मैं जब से यहां आई हूं तब से मेरे पति लड़ाई-झगड़ा करते हैं. ये सामान नहीं मिला, वो सामान नहीं मिला. मारपीट करते हैं. मैं उनको लड़की के साथ देख ली थी. सास-ससूर को बोली तो वो बोले कि कुछ नहीं होता, ये दोनों दोस्त हैं. हालांकि उस लड़की का यहां आना जाना जारी रहा. 18 दिसंबर को उन्होंने अचानक कह दिया कि वे शादी कर रहे हैं और उनको तलाक दे रहे हैं. उन्होंने मेरे सास-ससुर और बुआ सास के सामने तलाक, तलाक , तलाक बोल दिया.”
महिला ने पूछा कि जब पीएम मोदी ने क़ानून बदल दिया है, तो लोग उसे मानने को तैयार क्यों नहीं हैं? मुझे इंसाफ़ चाहिए. मेरे सास-ससुर और पति को कड़ी से कड़ी सजा मिले.
क्या बोली पुलिस?
दुर्ग के एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि आठ दस दिन पहले मामला सामने आया था कि एक मुस्लिम महिला ने अपने पति पर तीन तलाक देनें का आरोप लगाया है. हमने इस मामले की जांच कराई और तीन तलाक के संबंध में जो कानून उससे संबधित धाराओं में मामला दर्ज किया. जो भी वैधानिक कार्रवाई है वो करेंगे.