विज्ञापन

Chit Fund Fraud: भुवनेश्वर से गिरफ्तार हुए फरार चिटफंड कंपनी के दो डायरेक्टर, डेढ़ दर्जन लोगों को लगाया था 25 लाख का चूना

Duped 25 lakh from 18 investors: डेढ़ दर्जन निवेशकों को 25 लाख रुपए का चूना लगाकर फरार 2 डायरेक्टर को मोहन नगर पुलिस ने साइबर टीम के साथ संयुक्त ऑपरेशन में रविवार को भुवनेश्वर से गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी साल 2017 से गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहे थे. 

Chit Fund Fraud: भुवनेश्वर से गिरफ्तार हुए फरार चिटफंड कंपनी के दो डायरेक्टर, डेढ़ दर्जन लोगों को लगाया था 25 लाख का चूना
Chit Fund Company Director Arrested From Bhuvneshwar

Chit Fund Fraud Case: दुर्ग जिले में चिटफंड कंपनी के जरिए कुल 18 लोगों को चूना लगाकर फरार हुए कंपनी के दो डायरेक्टर को पुलिस ने रविवार को भुवनेश्वर, उड़ीसा से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. साइबर टीम की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए कंपनी के दोनों डायरेक्टर साल 2017 से फरार चल रहे थे. 

डेढ़ दर्जन निवेशकों को 25 लाख रुपए का चूना लगाकर फरार 2 डायरेक्टर को मोहन नगर पुलिस ने साइबर टीम के साथ संयुक्त ऑपरेशन में रविवार को भुवनेश्वर से गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी साल 2017 से गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहे थे. 

अजब MP में गजब फर्जीवाड़ाः गांव में बकरियां चराता मिला ITBP का जवान, रिकॉर्ड में असम में है तैनात!

आरोपियों पर है 18 निवेशकों से 25 लाख से ज्यादा की ठगी करने का आरोप

रिपोर्ट के मुताबिक मोहन नगर पुलिस और साइबर टीम की संयुक्त कार्रवाई में चिटफंड कंपनी “संचय इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड” के दो फरार डायरेक्टरों को भुवनेश्वर, उड़ीसा से गिरफ्तार करने में सफलता पाई. दोनों आरोपी 2017 से फरार थे और लगातार गिरफ्तारी से बचते आ रहे थे. आरोपियों पर 18 निवेशकों से 25 लाख से ज्यादा की ठगी करने का आरोप है.

आरोपियों को पकड़ने के लिए दुर्ग IG के निर्देश पर गठित हुई थी विशेष टीम

पीड़ितों के मुताबिक अधिक ब्याज का लालच देकर संचय इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड नाम चिट फंड कंपनी ने कुल 18 लोगों से 25 लाख रुपए उड़ाकर फरार हो गए थे. आरोपियों को पकड़ने के लिए दुर्ग आईजी के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई थी, जिसने उड़ीसा में तीन दिनों तक गोपनीय निगरानी कर फरार दोनों आरोपियों दबोच लिया.

Viral Video: जब DJ बजाने आए डीजे वाले बाबू पर लोगों ने लट्ठ बजा दिया, वीडियो में हैरतअंगेज नजारा

25 लाख रुपए के चिट फंड घोटाले में पहले ही दो अन्य डायरेक्टर गिरफ्तार हो चुके हैं. भुवनेश्वर से गिरफ्तार किए फरार दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस बाकी आरोपियों की संपत्ति कुर्क कर निवेशकों को पैसा लौटाने की तैयारी में है.

पहले ही घोटाले से जुड़े दो डायरेक्टर को गिरफ्तार कर चुकी है छत्तीसगढ़ पुलिस

भुवनेश्वर से गिरफ्तार चिट फंड कंपनी में डायरेक्टर पद रहे दोनों आरोपी की पहचान क्रमशः 50 वर्षीय देवकांत महापात्रा निवासी भुवनेश्वर और 49 वर्षीय जुगलचरण दास खुर्दा निवासी के रूप में हुई है. इस घोटाले में पहले ही दो अन्य डायरेक्टर प्रवीण मोहंती और अरविंद मिश्रा को गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें-Kashmir Valley Vande Bharat: कश्मीर तक जाने वाली वंदे भारत ट्रेन की आ गई तारीख, इस दिन प्रधानमंत्री मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close