
Richa Kaushik Death: छत्तीसगढ़ के भिलाई की BJP महिला मोर्चा अध्यक्ष की बेटी की मौत हो गई है. वह शनिवार को सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गई थी. उसकी मौत की खबर के बाद सीएम विष्णु देव साय ने श्रद्धांजलि दी है.
हुआ था भीषण सड़क हादसा
दरअसल शुक्रवार की देर रात को दुर्ग-राजनांदगांव मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ था. रफ्तार से आ रही कार नियंत्रण खोकर पलट गई थी. इसमें सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उनमें से एक भिलाई BJP महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी ऋचा कौशिक भी थी.
आज रविवार को सीएम विष्णु देव साय ने भी ऋचा कौशिक को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा है कि-
भिलाई भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती स्वीटी कौशिक जी की सुपुत्री ऋचा कौशिक के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) March 16, 2025
ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।
ॐ शांति!@sweety_kaushik_
भिलाई भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्वीटी कौशिक जी की सुपुत्री ऋचा कौशिक के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है.ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. ॐ शांति!
ये भी पढ़ें 11 करोड़ कैश और 52 किलो सोने का मालिक कौन ? 3 महीने बाद भी पता नहीं कर पाई जांच एजेंसियां