विज्ञापन

11 करोड़ कैश और 52 किलो सोने का मालिक कौन ? 3 महीने बाद भी पता नहीं कर पाई जांच एजेंसियां

MP News: कथित धन कुबेर सौरभ शर्मा मामले की तीन एजेंसियां जांच कर रही हैं. लेकिन अब तक 11 करोड़ कैश 52 किलो सोने के मालिक का पता नहीं चल पाया है. 

11 करोड़ कैश और 52 किलो सोने का मालिक कौन ? 3 महीने बाद भी पता नहीं कर पाई जांच एजेंसियां

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल और कथित धनकुबेर सौरभ शर्मा मामले में तीनों जांच एजेंसियों के हाथ खाली हैं. तीन महीने के बाद भी अब तक तीन जांच एजेंसियां ये पता नहीं कर पाई है कि 11 करोड़ कैश 52 किलो सोने का मालिक आखिर कौन है? 

दिसंबर में आयकर विभाग ने मारा था छापा 

दरअसल दिसंबर 2024 को सौरभ शर्मा के ठिकानों पर लोकायुक्त ने छापा मारा था. टीम को भोपाल के मेंडोरी गांव में एक कार में 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश मिला था. जिसे आयकर विभाग ने जब्त किया था. इस मामले में सौरभ शर्मा की गिरफ्तारी हुई थी. मामले ने प्रदेश में हड़कंप मचाकर रख दिया था.

लोकायुक्त की टीम ने हिरासत में लेकर पूर्व कॉन्स्टेबल और कथित धनकुबेर सौरभ शर्मा पूछताछ की थी. आयकर विभाग , ED और लोकायुक्त की पूछताछ में सौरभ , चेतन और शरद तीनों ने सोने और कैश पर दावा नहीं किया.

केंद्र की दो और राज्य एक जांच एजेंसी की पूछताछ में कैश और सोने को लेकर कोई जानकारी अब तक नहीं लगी है. इस मामले में तीनों जांच एजेंसियों के हाथ खाली हैं. ये एजेंसियां अब तक पता नहीं कर पाई हैं कि 11 करोड़ कैश 52 किलो सोने का मालिक आखिर कौन है? बताया जा रहा है कि अगर इस संपत्ति पर किसी ने अपना दावा नहीं किया तो ये रकम और सोना सरकारी खजाने में ही जाएगा. हालांकि इस मामले की अभी जांच चल ही रही है. 

ये भी पढ़ें मऊगंज हिंसा मामले में CM मोहन का एक्शन... दिए जांच के आदेश, बोले- बख्शे नहीं जाएंगे आरोपी

ये भी पढ़ें Mauganj Violence : ASI की मौत, तहसीलदार घायल... सियासत शुरू, PCC चीफ ने सरकार पर दागे ये गंभीर सवाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close