Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर की पुलिस तलाश कर रही है. दावा है उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी. बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने आरोपियों के गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
दरअसल NDTV के स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर एक जनवरी की शाम से लापता थे. परिजनों ने इस बारे में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस ने छानबीन शुरू की. शुक्रवार की देर शाम को मुकेश का शव ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बाड़े में बने सेप्टिक टैंक में मिला था. इस घटना के बाद भारी आक्रोश देखा जा रहा है. इधर पुलिस ने इस मामले में मुकेश चंद्राकार की हत्या के मुख्य आरोपी रितेश चंद्रकार और उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि ठेकेदार सुरेश अब भी फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. गिरफ्तार हुए आरोपी हत्या का पूरा राज खोलेंगे.
दिल्ली से पकड़कर लाई पुलिस
इस घटना के सामने आते ही एक टीम को दिल्ली रवाना कर दिया गया था. बताया जा रहा है कि मुकेश का मर्डर करने के बाद आरोपी रितेश भाग गया था. जबकि ठेकेदार सुरेश भी फरार है. दिल्ली गई पुलिस की टीम ने आरोपी रितेश और उसके साथ दो और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. ठेकेदार सुरेश की गिरफ्तारी अभी बाकी है.
ये भी पढ़ें अलविदा मुकेश: रायपुर प्रेस क्लब ने SIT से जांच की मांग की, CM से भी मिलेंगे पत्रकार
ये भी पढ़ें Mukesh Murder Case: सियासत शुरू, सरकार को घेर रही कांग्रेस तो BJP ने दिया करारा जवाब