
Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) का मतदान समाप्त होने के बाद डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव अपने विधानसभा के पोलिंग बूथों (Polling Booth) में जायजा लेते हुए दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने NDTV से बात करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कांग्रेस की सरकार बन रही है. उन्होंने कहा कि सरगुजा संभाग की 14 सीटों में 10 से 11 सीटें कांग्रेस जीत रही है. वहीं दूसरे चरण की 70 सीटों में 50 सीटें आ रही हैं.
सिंह देव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा ग्रामीणों क्षेत्र में अच्छी खासी वोटिंग हुई है. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में 65 प्रतिशत तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 80 प्रतिशत तक वोटिंग होने की जानकारी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने योजना को लेकर जो जिम्मेदारी ली है, उसे आगे लेकर जाना है, ताकी प्रदेश की जनता को बेहतर तरीके से लाभान्वित कर सकें. सिंह देव ने कहा कि प्रदेश की महिलाओं के लिए जो योजनाएं बनाई गई हैं उनको घोषणा में शामिल किया गया है, इससे कांग्रेस को काफी लाभ मिलेगा.
कांग्रेस के पक्ष में है माहौल
वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता और मंत्री शफी अहमद ने भी वोटिंग समाप्त होने के बाद कहा कि कांग्रेस पार्टी के पक्ष में माहौल बना हुआ है, जिसका लाभ पार्टी को मिलेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पांच वर्षों के कामकाज से आम जनता काफी प्रभावित नजर आई है. वहीं बीजेपी के संबंध में उन्होंने कहा कि उनकी कोई मजबूत उपस्थिति नजर नहीं आई है.
ये भी पढ़ें - CG Election: नक्सलियों का गढ़... जहां चुनाव कराना था मुश्किल, वहां इस बार वोटर्स की भीड़ तो देखिए!
ये भी पढ़ें - CG Election: गरियाबंद में मतदान के बाद नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में किया विस्फोट, ITBP जवान शहीद