Dantewada Water Crisis: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में हर घर नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में यह योजना खुद सत्ताधारी दल के विधायक के आंगन में आकर दम तोड़ती नजर आ रही है. दंतेवाड़ा से भाजपा विधायक चैतराम अटामी के पैतृक गांव कासोली में जल जीवन मिशन के तहत नल तो लगा दिए गए हैं, लेकिन महीनों बाद भी इनमें पानी की एक बूंद नहीं टपकी है. आलम यह है कि विधायक के अपने घर के दरवाजे पर लगा नल पोस्ट विभाग की लापरवाही और योजना की बदहाली की कहानी खुद बयां कर रहा है.
विधायक के सगे भाई को भी पानी का इंतजार
NDTV की टीम जब विधायक चैतराम अटामी के गृह ग्राम कासोली पहुंची, तो वहां के हालात चौंकाने वाले मिले. विधायक के घर के बाहर ही जल जीवन मिशन का नल लगा है, जिसे लगे 3 महीने से ज्यादा हो गए हैं. विधायक के सगे भाई सोनकू राम बताते हैं कि अधिकारी आते हैं, निरीक्षण करते हैं और चले जाते हैं, लेकिन नल से पानी कब आएगा, इसका किसी के पास कोई जवाब नहीं है. अब आगे बढ़ने से पहले ये जान लेते हैं कि पूरे दंतेवाड़ा क्षेत्र में हर घर नल से जल मिशन का क्या हाल है...

बड़ी चूक: नीचे टंकी,ऊपर गांव
गांव के सरपंच शैलेश अटामी ने योजना की खामियों को उजागर करते हुए बताया कि अधिकारियों ने गांव के निचले हिस्से में पानी की टंकी बना दी है. अब वहां से ऊंचाई पर बसे घरों में पानी सप्लाई करने की कोशिश की जा रही है, जो तकनीकी रूप से सफल नहीं हो पा रही है. इसी वजह से करीब 3500 आबादी वाले इस गांव में अभी तक नल से पानी निकलने का इंतजार किया जा रहा है. ग्रामीणों का भी कहना है कि यहां टंकी क्यों बना दी ये समझ से परे है. हालांकि अब अधिकारी सोलर पंप का सहारा लेने की बात कह रहे हैं, लेकिन 5 महीने बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है.

विधायक खुद मान रहे अधिकारियों की 'लेट-लतीफी'
अपने ही घर और गांव की प्यास न बुझा पाने पर विधायक चैतराम अटामी ने विभाग के प्रति नाराजगी जाहिर की है. उनका कहना है कि अधिकारी काम में बहुत देरी कर रहे हैं और केवल आश्वासन दे रहे हैं. विधायक ने इस संबंध में कलेक्टर से भी शिकायत की है, लेकिन फिलहाल उनके गांव की 3000 की आबादी पानी के लिए तरस रही है.
दंतेवाड़ा में जल जीवन मिशन के आंकड़ों का खेल और हकीकत हम आपको ऊपर बता चुके हैं. इसमें एक बड़ी वजह ठेकेदारों का भुगतान रुकना और फंड की कमी भी है. हालांकि विधायक के गांव वाले मामले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रभारी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर निखिल कंवर का कहना है कि विभाग तेजी से काम कर रहा है. विधायक के गांव में भी कुछ तकनीकी दिक्कतों को दूर कर जल्द ही पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी. यहां बताना भी जरुरी हो जाता है कि जिस योजना को 2024 तक पूरा होना था, उसकी मियाद अब छत्तीसगढ़ में 2028 तक बढ़ा दी गई है.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नकली दवाइयों की हो रही है सप्लाई! विभाग ने की कड़ी कार्रवाई, अलर्ट जारी