Danteshwari Temple: दंतेवाड़ा जिले में बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी मंदिर की दानपेटी एक बार फिर श्रद्धालुओं की गहरी आस्था और विश्वास की साक्षी बनी है. जिला प्रशासन और मंदिर समिति के सदस्यों की मौजूदगी में दानपेटी खोली गई, जिसमें इस बार करीब 19 लाख रुपए कैश और श्रद्धुलओं की मनोकामनाओं की सैकड़ों अर्जिया मिली हैं.
दंतेवाड़ा जिला प्रशासन और मंदिर समिति के सदस्यों की मौजूदगी में खोली गई दंतेश्वरी मंदिर की दानपेटी में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित किए कुल 19,04,432 रुपए कैश मिले. इसके साथ ही देवी मां के नाम लिखी गईं सैकड़ों अर्जियां भी दानपेटी से निकाली गई, जिनमें भक्तों ने अपनी व्यक्तिगत, पारिवारिक और सामाजिक समस्याओं के समाधान की प्रार्थना की है.
ये भी पढ़ें-Gold Treasure Found: खुदाई में मिले 500 साल पुराने 'सोने के सिक्के', खजाना लूटने उमड़ पड़ा पूरा गांव
दानपेटी में 500 के 3056, 200 के 594, 100 रुपए के 2769 नोट मिले
गौरतलब है दानपेटी की गणना के दौरान नोटों और सिक्कों का विस्तृत विवरण सामने आया है, जिसमें 500 रुपए के 3056 नोट, 200 रुपए के 594 नोट, 100 रुपए के 2769 नोट, 50 रुपए के 11 नोट, 10 रुपए के 5 नोट और 5 रुपए के 13 नोट मिले हैं. इसके अलावा दानपेटी से 21,818 रुपए के सिक्के भी मिले हैं.
दानपेटी में श्रद्धालुओं ने मां के नाम भेजी नौकरी और शादी की अर्जी
मां दंतेश्वरी को भेजे अर्जियों में किसी ने नौकरी लगने, किसी ने जल्दी विवाह, तो किसी ने घर-परिवार में चल रहे विवाद खत्म होने की मन्नत मांगी हैं, तो विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता और बेहतर भविष्य की कामना की है. कई पत्रों में बीमारी से मुक्ति, आर्थिक संकट दूर होने और संतान सुख जैसी मनोकामनाएं भी दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें-आधार कार्ड होल्डर की मौत के बाद भी एक्टिव रहता है Aadhaar Card? जानें, क्यों डिएक्टिवेट करना है जरूरी?
साल में तीन से चार बार खोली जाती है मां दंतेश्वरी मंदिर की दानपेटी
उल्लेखनीय है वर्ष में तीन से चार बार दानपेटी खोली जाती है. पिछली बार 14 जुलाई 2025 को दानपेटी खोली गई थी, जिसमें 11,18,194 रुपए का चढ़ावा प्राप्त हुआ था. मंदिर समिति ने बताया कि इस बार पिछली गणना की तुलना में कहीं अधिक दानराशि मिलना श्रद्धालुओं की बढ़ती आस्था को दर्शाता है.