विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2024

Ration Card के नाम पर चल रही वसूली का मामला पहुंचा कलेक्ट्रेट, इनके बीच हुई तनातनी

Ration Card Recovery: राशन कार्ड (Ration Card) के नाम पर वसूली का चर्चित मामला सामने आया है, बलौदा बाजार (Baloda Bazar) जिले की ग्राम पंचायतों से. अब इस वसूली की शिकायत जिला मुख्यालय में कलेक्टर से हुई है. इस मामले पर जांच का आदेश दिया गया.

Ration Card के नाम पर चल रही वसूली का मामला पहुंचा कलेक्ट्रेट, इनके बीच हुई तनातनी
Ration Card के नाम पर चल रही वसूली का मामला पहुंचा कलेक्ट्रेट, इनके बीच हुई तनातनी.

Ration Card News: राशन कार्ड (Ration Card)  के नाम पर वसूली हो रही है. ऐसी खबर आई है, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलौदा बाजार (Baloda Bazar) जिले के ग्राम पंचायतों से. हालांकि, जब ये मामला कलेक्ट्रेट पहुंचा, तो डीएम दीपक सोनी (DM Deepak Soni) ने नायब तहसीलदार को जांच का आदेश दिया. बता दें, इस मुद्दे को लेकर ग्राम पंचायतों में इन दिनों टैक्स को लेकर बवाल मचा हुआ है. ग्राम पंचायतों की ओर से दी जा रही टैक्स की रसीद से ग्राम वासियों में ऊहापोह की स्थिति है, वे इस बात से परेशान हैं कि राशन कार्ड के नाम पर उनसे पंचायतें रकम वसूली कर रही हैं.

प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद अभी नए राशन कार्डों का वितरण गांवों में किया जा रहा है, जो हितग्राही राशन कार्ड लेने पहुंच रहे हैं, उनसे पंचायतें रकम की मांग कर रही हैं.

यह वसूली किस लिए की जा रही है. इसकी जानकारी भी नहीं दी जा रही. कुछ ग्राम पंचायतों में टैक्स की रसीद भी नहीं दी जा रही. वहीं, जिन जगहों पर टैक्स की रस्सी डाली जा रही है वहां पर टैक्स का उल्लेख नहीं किया जा रहा है. किस मद के लिए यह वसूली हो रही है. यह किस चीज का टैक्स है.

इस बात को लेकर हुआ विवाद

इस बात का उल्लेख रसीद में नहीं किया जा रहा है. ग्राम पंचायतों में जब सरपंच और सचिव से पूछताछ की जा रही है, तो वे टैक्स की वसूली की जानकारी देते हैं. राशन कार्ड वितरण के समय ही टैक्स की वसूली किए जाने के कारण ग्राम पंचायत और ग्रामीणों के बीच तनातनी की स्थिति निर्मित हो गई है.

राशन कार्ड का वितरण अनिवार्य

बता दें, शासन की तरफ से ग्राम पंचायत में 2 रुपए प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से निर्मित मकान पर ग्रामों में टैक्स निर्धारित किया गया. इसी के हिसाब से गांवों में टैक्स की वसूली की जानी है, लेकिन यह टैक्स की वसूली राशन कार्ड वितरण के समय नहीं की जा सकती. क्योंकि राशन कार्ड का वितरण होना अनिवार्य है. यह सरकार की एक योजना है, राशन कार्ड के बदले टैक्स की वसूली किया जाना गलत है.

सरपंच और सचिव टैक्स वसूल रहे थे

बलौदा बाजार जिले के ग्राम पंचायत तिल्दा में इसी तरह राशन कार्ड वितरण के समय सरपंच और सचिव टैक्स वसूल रहे थे, जहां के ग्रामीणों का कहना है कि राशन कार्ड लेने आने वाले ग्राम वासियों से रकम की वसूली की जा रही. इधर अब इस वसूली की शिकायत जिला मुख्यालय में कलेक्टर से हुई है.

ये भी पढ़ें- सिंहस्थ कुंभ मेला क्षेत्र में अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई, 80 मकान और 10 गोदाम हटाए गए

जानें क्या बोले डीएम 

इस पर कलेक्टर दीपक सोनी ने नायब तहसीलदार के माध्यम से मामले की जांच करने का आदेश दिया है. इस संबंध में कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि राशन कार्ड के नाम पर वसूली किए जाने की शिकायत आई है. मामले की जांच कराई जा रही है. राशन कार्ड के नाम पर किसी भी गांव में टैक्स की वसूली नहीं की जा सकती. टैक्स वसूलना पंचायत का काम है और राशन कार्ड का वितरण शासन की योजना है.

ये भी पढ़ें- Crime: पिता का बदला लेने के लिए बेटे ने लगाई थी दलित युवती को पेट्रोल डाल कर आग, इलाज के दोरान तोड़ा दम... ये है पूरा मामला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close