Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मंगलवार को निकाय चुनाव (Nikay Chunav) की वोटिंग पूरी हुई. जिसके नतीजे 15 फरवरी को आएंगे. लेकिन इसी बीच कांग्रेस (Congress) से जुड़ी अहम खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि बिलासपुर (Bilaspur) शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडेय ने 3 कांग्रेस नेताओं को 6 साल से पार्टी से निकाल दिया है. पार्टी से निकाले गए नेताओं के नाम है - प्रांकित यादव, जुबेर अहमद और खालिद अंजुम. बता दें कि सभी नेताओं पर आरोप है कि तीनों नेताओं ने मतदान के दौरान विपक्षी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया, जिससे कांग्रेस को नुकसान हुआ. गौरतलब है कि ये कार्रवाई कांग्रेस प्रत्याशी सीमा घृतेश की शिकायत पर हुई. इनमें से प्रांकित यादव बूथ अध्यक्ष और युवा कांग्रेस के सदस्य थे जबकि जुबेर अहमद और खालिद अंजुम भी सक्रिय कार्यकर्ता थे. ये कार्रवाई बिलासपुर शहरके वार्ड 21 गुरु घासीदास नगर में हुई है.
इस खबर को अपडेट किया जा रहा है....