विज्ञापन

CG Nikay Chunav Live: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनावों के लिए मतदान जारी, चार बजे तक गरियाबंद में पड़े सबसे ज्यादा वोट

CG Nikay Chunav Update: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है. मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच वोट डाले जा रहे हैं. युवाओं से लेकर बुजुर्गों में मतदान को लेकर उत्साह दिख रहा है.

CG Nikay Chunav Live: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनावों के लिए मतदान जारी, चार बजे तक गरियाबंद में पड़े सबसे ज्यादा वोट

CG Nikay Chunav Voting: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने का समय नजदीक है. हालांकि कई मतदान केंद्रों पर अभी लाइनें लगी हुई हैं. कई जिलों का चार बजे तक के मतदान का डेटा आ गया है. हालांकि फाइनल मतदान का प्रतिशत आने में समय लगेगा. नक्सली इलाकों में मतदान के समय सुरक्षा बल मुस्तैद हैं. यहां जानें जिलों की स्थिति, कहां कितना मतदान हुआ है.

धमतरी जिले में चार बजे तक 67.03% मतदान हो चुका है. वहीं, रायगढ़ जिले में लगभग 70 फीसदी मतदान पूरा हो चुका है. रायपुर नगर निगम में चार बजे तक 44.50 फीसदी मतदान हो चुका है. वहीं, कोंडागांव जिले में 73.5 प्रतिशत मतदान हुआ है.


Latest and Breaking News on NDTV

एमसीबी (मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर) जिले में 4 बजे तक 62.46% मतदान

  • नगर पालिका निगम चिरमिरी- 60.49%
  • नगर पालिका मनेंद्रगढ़-   59.97%
  • नगर पंचायत झगराखाण्ड- 77.54%
  • नगर पंचायत खोंगापानी- 62.65%
  • नगर पंचायत नई लेदरी- 73.7%
  • नगर पंचायत जनकपुर- 73.81%

राजनांदगांव जिले में चार बजे तक 66.45% मतदान

राजनांदगांव- 63.88%
डोंगरगढ़- 70.62%
डोंगरगांव- 72.65%
छुरिया- 90.17%
लाल बहादुर नगर- 89.73%

    Latest and Breaking News on NDTV


    कांकेर में 4 बजे तक 77.27% हुआ मतदान

    • नगरपालिका परिषद कांकेर- 74.40%
    • नगर पंचायत चारामा- 86.55%
    • नगर पंचायत भानुप्रतापपुर- 75.74%
    • नगर पंचायत अंतागढ़- 79.47%
    • नगर पंचायत पखांजूर- 76.04%


    सूरजपुर जिले में चार बजे तक 59.96 प्रतिशत मतदान

    • नगरपालिका सूरजपुर- 62.13%
    • नगर पंचायत विश्रामपुर- 50.56%
    • नगर पंचायत जरही- 58.63%
    • नगर पंचायत भटगांव- 48.03%
    • नगर पंचायत प्रतापपुर- 71.48%
    Latest and Breaking News on NDTV

    रायगढ़ में चार बजे तक 70.91 फीसदी मतदान

    • रायगढ़ नगर निगम- 52.54%
    • नगर पालिका परिषद खरसिया- 68.56%
    • नगर पंचायत पुसौर- 81.89%
    • नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर- 68.87%
    • नगर पंचायत घरघोड़ा- 76.44%
    • नगर पंचायत धरमजयगढ़- 70.73%
    • नगर पंचायत लैलूंगा- 77.36%

    कबीरधाम जिले में 4 बजे तक हुआ 68.27 प्रतिशत मतदान

    कवर्धा नगर पालिका- 60.89%
    पंडरिया नगर पालिका- 69.70%
    बोड़ला नगर पंचायत- 68.88%
    सहसपुर लोहारा नगर पंचायत- 79.13%
    पिपरिया नगर पंचायत- 87.61%
    इंदौरी नगर पंचायत- 78.97%
    पांडातराई नगर पंचायत- 81.68%

    Latest and Breaking News on NDTV

    गरियाबंद जिले में चार बजे तक कुल 79.54 प्रतिशत मतदान

    • गरियाबंद- 75.29 प्रतिशत
    • राजिम- 75.14 प्रतिशत
    • फिंगेश्वर- 77.95 प्रतिशत
    • छुरा- 76.09 प्रतिशत 
    • कोपरा- 85.21 प्रतिशत
    • देवभोग- 87.56 प्रतिशत

    जशपुर जिले में चार बजे तक 65.60 प्रतिशत मतदान

    जशपुरनगर- 53.13%
    कुनकुरी- 69.54%
    बगीचा- 74.11%
    पत्थलगांव- 67.82%
    कोतबा- 85.53%

    Latest and Breaking News on NDTV

    ये भी पढ़ें- CG Nikay Chunav: बिलासपुर में 52 वार्डों में है सीधा मुकाबला, 14 में त्रिकोणीय और 4 वार्डों में कड़ा मुकाबला, जानें रोचक तथ्य


    महासमुंद में 4 बजे तक 62.49 % मतदान

    • नगरपालिका महासमुंद- 57.32%
    • नगरपालिका बागबाहरा- 66.19%
    • नगरपालिका सरायपाली- 62.44%
    • नगरपंचायत तुमगांव- 79.14%
    • नगरपंचायत पिथौरा- 76.81%
    • नगरपंचायत बसना- 59.69%

    ये भी पढ़ें- CG Nikay Chunav: निकाय चुनाव से पहले पैसे बांटते पकड़े गए नेताजी, कांग्रेस ने किया थाने का घेराव

    छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव

    आज 10 नगरपालिका, निगम, 49 नगर पलिका परिषद और 114 नगर पंचायतों के लिए चुनाव हो रहा है. राज्य में कुल 192 नगरीय निकाय हैं. इनमें से 19 निकाय पर चुनाव नहीं हो रहे हैं, क्योंकि यहां अगले साल यानी 2026 को चुनाव होंगे. इनमें से 4 नगर निगम, 5 नगरपालिका परिषद और 10 नगर पंचायत हैं. मतदान का 15 फरवरी को परिणाम आएगा.

    MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

    फॉलो करे:
    Close