विज्ञापन

Baloda Bazar SIR: कमिश्नर का कड़ा एक्शन, मतदाता सूची कार्य में लापरवाही पर 28 BLO और अधिकारियों को नोटिस

बलौदा बाजार में SIR अभियान की धीमी प्रगति पर कमिश्नर महादेव कावरे सख्त हो गए. निरीक्षण में कई मतदान केंद्रों पर 10 प्रतिशत से कम डिजिटाइजेशन मिलने पर 28 BLOs, अविहित अधिकारियों और सुपरवाइजर को नोटिस देने के निर्देश दिए. कमिश्नर ने खरतोरा, पलारी और कुकुरदी में बूथ स्तर पर फील्ड रिव्यू किया और कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए.  

Baloda Bazar SIR: कमिश्नर का कड़ा एक्शन, मतदाता सूची कार्य में लापरवाही पर 28 BLO और अधिकारियों को नोटिस
Commissioner Mahadev Kavre: बलौदा बाजार में कमिश्नर महादेव ने किया निरीक्षण.

बलौदा बाजार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान की धीमी प्रगति पर कमिश्नर महादेव कावरे सख्त हो गए. निरीक्षण के दौरान कई केंद्रों में 10 प्रतिशत से कम डिजिटाइजेशन पाया गया, जिसके बाद 28 बीएलओ, अविहित अधिकारी और सुपरवाइजर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए. कमिश्नर ने चेतावनी दी कि मतदाता सूची अद्यतन एक संवेदनशील और समयबद्ध कार्य है, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

धीमी प्रगति पर नाराज हुए कमिश्नर

दरअसल, रविवार को रायपुर संभाग के संभागायुक्त महादेव कावरे ने बलौदा बाजार और पलारी तहसील के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने पाया कि कई बूथों में अभी तक 10 प्रतिशत से भी कम डिजिटाइजेशन हुआ है. इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए उन्होंने 28 बीएलओ, अविहित अधिकारी और सुपरवाइजर पर कार्रवाई के आदेश दिए. इनमें कसडोल से 1, बलौदा बाजार से 17 और भाटापारा से 10 कर्मचारी शामिल हैं. निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मडावी और एसडीएम दीपक निकुंज सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

Jainendra Kumar Nigam Success Story: जो 'गैंगस्टर' की तरह जेल में रहा, वही बना DSP, मां की हथेली पर लिखी कसम ने बदल दी जैनेंद्र की जिंदगी

ग्रामीण इलाकों में जाकर ली फील्ड रिपोर्ट

कमिश्नर कावरे ग्राम खरतोरा पहुंचे, जहां उन्होंने बीएलओ से मतदाता संख्या, गणना पत्रक और चल रहे डिजिटाइजेशन कार्य की जानकारी ली. उन्होंने स्थानीय लोगों से भी प्रतिक्रिया लेकर जाना कि गणना पत्रक भरने में किसी तरह की दिक्कत तो नहीं आ रही. इसके बाद उन्होंने पलारी तहसील कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटरों द्वारा किए जा रहे डिजिटाइजेशन को मौके पर ही चेक किया. एक गणना पत्रक को मौके पर डिजिटाइज कराकर प्रक्रिया की वास्तविकता परखे जाने की भी पहल की गई.

GenZ पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की यह बात मानेगा? इंदौर में SIR और नागरिकता पर क्या बोल गए

आंगनबाड़ी केंद्र में की प्रगति की समीक्षा

बलौदा बाजार तहसील के कुकुरदी गांव में कमिश्नर ने आंगनबाड़ी केंद्र में चल रहे डिजिटाइजेशन कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने बीएलओ को सहयोगी कर्मचारियों की मदद लेकर कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बूथवार लक्ष्य तय कर प्रतिदिन काम किया जाए ताकि समयसीमा का पालन सुनिश्चित हो सके.

जिले में 33.31 प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा

अधिकारियों के अनुसार, जिले में अब तक 33.31 प्रतिशत गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन पूरा किया जा चुका है. जिले में कुल 9,49,277 मतदाता पंजीकृत हैं. निर्धारित समयसीमा तक एसआईआर अभियान को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है और बाकी कार्य की गति बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close