CM Vishnudev Sai Dhamtari Visit: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने धमतरी (Dhamtari) में 2 अरब 68 करोड़ 30 लाख रुपये से अधिक की लागत के 78 विकास कार्यों की बुधवार को शहरवासियों को सौगात दी. इसमें 2 अरब 49 करोड़ 62 लाख 33 हजार रुपये की लागत के 63 कार्यों का शिलान्यास और 18 करोड़ 68 लाख 66 हजार रुपये की लागत के 15 कार्यों का लोकार्पण शामिल हैं.
इस मौके पर आयोजित स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों का सम्मान भी किया गया. मुख्यमंत्री ने 9,000 से अधिक लाभार्थियों को मालिकाना हक प्रदान किया. पूरे प्रदेश में 60,000 से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है.इस मौके पर मुख्यमंत्री ने स्वामित्व योजना पर जोर देते हुए कहा कि इस योजना के तहत ग्रामीणों को उनके घरों का मालिकाना हक प्रदान किया गया है, जिससे वे संपत्ति का उपयोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए कर सकेंगे.
2 अरब 68 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का ऐलान
मुख्यमंत्री ने 78 विकास कार्यों की सौगात दी, जिसमें प्रमुख रूप से 63 कार्यों का शिलान्यास शामिल है, जिसकी लागत 2 अरब 49 करोड़ 62 लाख 33 हजार रुपये है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने 15 कार्यों का लोकार्पण भी किया, जनिकी लागत 18 करोड़ 68 लाख 66 हजार रुपये हैं. इन विकास कार्यों में लोक निर्माण विभाग, नगर निगम धमतरी, कृषि उपज मंडी समिति, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड, नगर पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के कार्य शामिल हैं.
मुख्यमंत्री के प्रमुख घोषणाएं
इस माको पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घोषणाएं की कि धमतरी में विद्यार्थियों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से नालंदा परिसर निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा, ग्राम कंडेल में महाविद्यालय भवन का निर्माण होगा. साथ ही
धमतरी पीजी कॉलेज में विधि भवन का निर्माण कराया जाएगा.
धमतरी में मुख्यमंत्री के आगमन पर हुआ भव्य स्वागत
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बुधवार को धमतरी के डॉक्टर शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एकलव्य खेल मैदान परिसर में आगमन हुआ. इस मौके पर मुख्यमंत्री का जिला प्रशासन ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री टंक राम वर्मा ने की. डिप्टी सीएम अरुण साव, सांसद महासमुंद रूप कुमारी चौधरी, सांसद कांकेर भोजराज नाग और कुरूद विधायक अजय चंद्राकर भी मौजूद रहे. भाजपा के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. कार्यक्रम स्थल पर वीवीआईपी, प्रशासनिक अधिकारियों और आम जनता के लिए अलग-अलग रूट और पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई. यातायात विभाग ने यह सुनिश्चित किया कि किसी भी नागरिक को परेशानी न हो.
मुख्यमंत्री कार्यकाल को सुशासन का प्रतीक बताया
मुख्यमंत्री ने अपने एक साल के कार्यकाल को सुशासन का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि घोटालेबाजों पर सख्त कार्रवाई होगी. साथ ही, सुप्रीम कोर्ट द्वारा सूचना आयुक्त पद पर चिंता जताने के संबंध में जल्द समाधान का आश्वासन दिया.
यह भी पढ़ें- अबूझमाड़ में मारे गए 21 लाख के पांच इनामी नक्सलियों की हुई पहचान, भारी मात्रा में असलहा भी बरामद
धमतरी में आयोजित यह कार्यक्रम न केवल विकास कार्यों की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि जनता के साथ सरकार की जुड़ाव को भी दर्शाता है. अब देखना यह होगा कि मुख्यमंत्री की घोषणाएं जमीन पर कितनी प्रभावी सिद्ध होती हैं.