
CG Urea And DAP Crisis: 10 दिवसीय विदेश यात्रा से लौटे छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव सहाय ने दिल्ली प्रवास पर रवाना होने से पहले मंगलवार को ऐलान किया कि प्रदेश में यूरिया संकट नहीं है. किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया की सप्लाई किसानों हो रही है.सीएम ने जारी डीएपी खाद को लेकर भी कहा कि जल्द दिक्कत थी उसे भी दूर कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें-भोपाल में कारोबारी राजेश गुप्ता समेत 30 ठिकानों पर ED और IT का छापा, डेढ़ घंटे से चल रही छापे की कार्रवाई
100 फीसदी स्वदेशी कंपनियों के माध्यम से होती है राज्य में यूरिया की आपूर्ति
गौरतलब है राज्य में यूरिया की आपूर्ति लगभग 100 प्रतिशत स्वदेशी कंपनियों के माध्यम से होती है, इसलिए इस माह किसानों को यूरिया की कोई कमी नहीं होगी. सितंबर माह के कुल स्वदेशी आवंटन का लगभग 30 से 35 फीसदी यानी करीब 20 हजार मीट्रिक टन यूरिया प्रथम सप्ताह में उपलब्ध हो जाएगा. इसके अतिरिक्त आगामी 15 दिनों में लगभग 60 फीसदी यानी 35 हजार मीट्रिक टन व शेष मात्रा भी माह के अंत तक आपूर्ति कर दी जाएगी.
#WATCH | Raipur | Chhattisgarh Chief Minister Vishnu Deo Sai says, "We are going on a one-day visit to Delhi with Deputy Chief Minister and Home Minister Vijay Sharma. We will be meeting Union Home Minister Amit Shah in Delhi. We have always ensured that farmers face no shortage… pic.twitter.com/kkmw4DhON5
— ANI (@ANI) September 2, 2025
सितंबर महीने में छत्तीसगढ़ में होगा 60,800 मीट्रिक टन यूरिया का आवंटन
रिपोर्ट के मुताबिक राज्य सरकार ने सभी कंपनियों को समयबद्ध रेकवार आपूर्ति कार्यक्रम प्रस्तुत करने और किसानों की मांग के अनुसार उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों ने बताया कि आगामी 10 से 12 दिनों में मांग के अनुरूप आपूर्ति कर ली जाएगी और प्रदेश में यूरिया की आपूर्ति पूरी तरह सामान्य हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-बीजेपी विधायक का गाली-गलौज वाला वीडियो वायरल, राहुल गांधी का पुतला जलाते समय पूर्व कांग्रेस नेता ने खोया आपा
किसानों की हर जरूरत पर राज्य सरकार संवेदनशीलता से कर रही कार्य
सीएम साय ने किसानों की सुविधा के लिए भारत सरकार के सहयोग पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों की हर आवश्यकता पर राज्य सरकार पूरी संवेदनशीलता से कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि समय पर उपलब्ध यूरिया से खरीफ फसलें सुरक्षित रहेंगी और किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.