
ED and IT Raid: राजधानी भोपाल में मंगलवार सुबह आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने एक साथ 30 ठिकानों पर छापेमारी को अंजाम दिया है. सुबह ईडी टीम शहर के लालघाटी में पंटवटी पार्क स्थित राजेश गुप्ता के घर पर छापेमारी की है. वहीं, आईटी की टीम ने कंप्यूटर के थोक व्यापारी के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें-सीहोर के बुमलिया गांव की नहीं बदली सूरत, फिल्में शूट कर फिल्मकारों ने कमाए करोड़ों, गांव के हाथ लगा सिर्फ ढेला
कारोबारी राजेश गुप्ता के घर ईडी आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी
रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी भोपाल के लालघाटी स्थित कारोबारी राजेश गुप्ता के घर ईडी आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी कर रही है. मेडिकल सर्जिकल सामान बनाने वाले कारोबारी राजेश गुप्ता के घर ईडी सुबह बड़ी संख्या में पुलिस को लेकर छापेमारी करने पहुंची और अभी छापेमारी की कार्रवाई जारी है.
आईटी की टीम ने कंप्यूटर के थोक व्यापारी के ठिकानों पर कर रही छापेमारी
बताया जाता है कि मंगलवार सुबह छापेमारी की दूसरी कार्रवाई आयकर विभाग ने द्वारा की जा रही है. आईटी की टीम ने कंप्यूटर के थोक व्यापारी के एक से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. आईटी विभाग की छापेमारी की कार्रवाई अयोध्या बाईपास समेत कई इलाकों में पिछले डेढ़ घंटे से चल रही है.
भोपाल, इंदौर और मुंबई के 30 से अधिक ठिकानों पर IT एक साथ कर रही है छापेमारी
सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग की यह छापेमारी कार्रवाई एक साथ भोपाल, इंदौर और मुंबई के 30 से अधिक ठिकानों में कर रही है. टीम ने साइंस हाउस पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है. पिछले डेढ़ घंटे की छापेमारी के दौरान ईडी और आईटी की टीम ने भारी मात्रा में टैक्स चोरी के दस्तावेज जब्त किए हैं.