विज्ञापन

चिरमिरी में बुनियादी सुविधा के लिए हाहाकार, प्यास बुझाने को पानी नहीं, महिलाएं-बच्चे तक धरने पर बैठे

चिरमिरी नगर पालिका निगम के वार्ड-9 गेल्हापानी में पानी की समस्या गंभीर है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि एसईसीएल, जो इस क्षेत्र की पानी की जिम्मेदारी संभालती है, उनकी उपेक्षा कर रही है.

चिरमिरी में बुनियादी सुविधा के लिए हाहाकार, प्यास बुझाने को पानी नहीं, महिलाएं-बच्चे तक धरने पर बैठे

एमसीबी (मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर) जिले के चिरमिरी नगर पालिका निगम के वार्ड-9 गेल्हापानी की तस्वीरें देख कर किसी का भी दिल पसीज जाएगा. यहां की जनता पानी जैसी बुनियादी आवश्यकता के लिए सड़क पर उतरने को मजबूर हो गई है. महिलाओं से लेकर बच्चों और बुजुर्गों तक को प्यास से परेशान होकर चौराहे पर धरने पर बैठना पड़ा है.

गेल्हापानी शब्द में तो पानी हैं, लेकिन इस नाम की जगह पर तो पानी बिल्कुल नहीं हैं. पिछले कई दिनों से यहां के लोग प्यास से बेहाल हैं, लेकिन न नगर निगम प्रशासन दिखाई दे रहा है और न ही स्थानीय जिम्मेदार अधिकारी किसी तरह की पहल कर रहे हैं. पूरे वार्ड में पानी की सप्लाई न के बराबर है और लोग मजबूर होकर सड़क पर उतरकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं.

लोगों की उपेक्षा कर रही SECL

इस क्षेत्र की पानी की पूरी जिम्मेदारी एसईसीएल की है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि कंपनी इस इलाके की उपेक्षा कर रही है. न बिजली की उचित सुविधा, न पानी की नियमित आपूर्ति. लोगों का आरोप है कि एसईसीएल जानबूझकर इस इलाके को उजाड़ना चाहती है. प्रशासन और कंपनी के बीच इस असंतुलन के कारण जनता परेशान है और धीरे-धीरे उसका धैर्य समाप्त हो रहा है.

अब जनता ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग मिलकर चौराहे पर धरना दे रहे हैं और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पुलिस ने पकड़ा 'शैतान': दैवीय शक्ति बढ़ाने की थी सनक, अमावस्या की रात महिलाओं की कब्रों से करता था छेड़छाड़

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close